
Virat Kohli Family: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं, लेकिन हाल ही में उनके भतीजे ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराकर एक नई चर्चा छेड़ दी है…

हाइलाइट्स
- विराट कोहली के परिवार में कुल कितने लोग
- विराट कोहली का एक बड़ा भाई और बहन भी
- भतीजे आर्यवीर की क्रिकेट जगत में पहली एंट्री
नई दिल्ली: विराट कोहली भले ही आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हो, लेकिन उनका परिवार दिल्ली की एक साधारण पृष्ठभूमि से आया है. दुनिया छोड़ चुके पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लॉयर थे और उन्होंने विराट को क्रिकेटर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया. आज विराट कोहली का परिवार क्रिकेट, सिनेमा और बिजनेस की दुनिया में अलग-अलग कारणों से पहचाना जाता है.
विराट कोहली का परिवार भले ही मीडिया की चकाचौंध से थोड़ा दूर रहता है, लेकिन हर सदस्य की अपनी भूमिका है. अब जब उनके भतीजे और बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर ने क्रिकेट में कदम बढ़ाया है. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की नीलामी में खुद को रजिस्टर्ड करवाकर आर्यवीर ने अपने चाचा विराट की विरासत को संभालने का इशारा कर दिया है.
चाचा विराट की गोद में आर्यवीर का बचपन
एक्टर-प्रोड्यूसर वाइफ
विराट की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा को तो हर कोई जानता है, लेकिन चलिए आपको कोहली परिवार के उन सदस्यों से मिलवाते हैं, जिनके पर्दे के पीछे ही रहते हैं. 5 नवंबर 1988 को पैदा हुए 36 वर्षीय विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अब अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के साथ ज्यादा सक्रिय रहती हैं. चार साल की बेटी वामिका और लगभग डेढ़ साल के अकाय की प्राइवेसी बरकरार है. दोनों को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा जाता है.
विराट की सफलता के पीछे मां का बलिदान और समर्थन हमेशा अहम रहा है. वे अब भी विराट के बेहद करीब हैं. परिवार की बैकबोन हैं.
अपने माता-पिता के साथ आर्यवीर
विकास कोहली (भाई)
विराट कोहली का पूरा कारोबार उनके बड़े भाई विकास कोहली ही संभालते हैं. विराट के ब्रांड One8 को विकास ही मैनेज करते हैं. विकाश कभी विवादों में नहीं पड़ते. सामान्य जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं.
मां, भाई-भाभी और भतीजे के साथ विराट कोहली
हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में हिस्सा लेकर उन्होंने खुद को क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने का संकेत दिया है. उनके बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन उनकी अनुमानित उम्र 18-20 साल बताई जा रही है. उनके इस कदम को कोहली परिवार की अगली पीढ़ी के क्रिकेट कनेक्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
बहन भावना और भाई विकास के साथ विराट
भावना कोहली ढींगरा (बहन)
विराट कोहली की बड़ी बहन भावना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. दिल्ली में पढ़ी-लिखी भावना स्टाइल और फैशन में अपनी भाभी अनुष्का शर्मा को भी टक्कर देती हैं. अपने मायके यानी दोनों भाई और मां से उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.