
Yash Dayal Case: IPL 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार पेसर यश दयाल और उन पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली कथित गर्लफ्रेंड का चैट वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स
- यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप
- खुद को पांच साल से क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड बता रही पीड़ित युवती
- सोशल मीडिया पर वायरल दोनों की इंस्टाग्राम पर चैटिंग का स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली युवती अब खुलकर सोशल मीडिया पर सामने आ चुकीं हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उन्होंने यश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच दोनों की ऑनलाइन चैट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है हालांकि इसकी पुष्टि न्यूज18 नहीं करता.
युवती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘
मैंने तुम्हें जाने देने की कोशिश की और सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ दिया, लेकिन जिस तरह से तुम मेरी जैसी लड़कियों को बरगला रहे हो. शायद यह सभी के लिए एक आंख खोलने वाला अनुभव होगा. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा परिवार तुम्हें वफादारी और ईमानदारी के बारे में कुछ सिखाएगा. यह सफलता नहीं है. सच्ची सफलता रिश्तों में स्पष्टता, ईमानदारी और पवित्रता लाती है. लड़कियों के प्रति ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ की नीति नहीं. मैं और भी बहुत कुछ कह सकती हूं, लेकिन अब मैं और गहराई में जाना चाहती हूं- अपने भीतर. मैं कर्म में विश्वास करती हूं इसलिए मैंने तुमसे अलग होने का फैसला किया, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है… तुम जैसे लोगों को सिर्फ कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता- क्योंकि तुम्हें भगवान का डर भी नहीं है.
युवती ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पोर्टल पर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी. खुद को यश दयाल की पांच साल से गर्लफ्रेंड बताने वाली शिकायकर्ता युवती का कहना है कि उन्होंने न तो अब तक लीगल नोटिस का जवाब दिया है और न ही सामने आकर मेरे सवालों का सामना किया.
सोशल मीडिया पर युवती और यश दयाल की कई फोटोज वायरल हैं. जब गुजरात टाइटंस साल 2022 में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी तब युवती नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मौजूद थीं और जीत के बाद यश दयाल समेत कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
यश दयाल पर आरोप लगाने वाली युवती की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
आरसीबी की IPL 2025 चैंपियन टीम के मेंबर
तेज गेंदबाज यश दयाल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन रखा था. आरसीबी मैनेजमेंट का ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल चैंपियन बनाने में यश दयाल ने अहम भूमिका निभाई थी. इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के लिए भी आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.