
Donald Trump Elon Musk News: एक समय एक-दूसरे के काफी करीब रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच अब तल्खियां काफी बढ़ गई है. ट्रंप बार-बार एलन मस्क को सब्सिडी कटौती की धमकी दे रहे हैं. जब से एलन मस्क ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल‘ का विरोध जताया है तब से डोनाल्ड ट्रंप भी उनके खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं.
क्या एलन मस्क को अमेरिका से निकाला जाएगा?
इस बीच जब ट्रंप से मस्क को देश से बाहर निकालने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता… हमें इस पर विचार करना होगा.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे राष्ट्रपति पद के लिए सपोर्ट करने से बहुत पहले ही एलन मस्क को पता था कि मैं ईवी जनादेश के सख्त खिलाफ हूं. यह हास्यास्पद है और हमेशा मेरे कैंपेन का एक प्रमुख हिस्सा रहा है. इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को एक ईवी कार खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.”
दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा- ट्रंप की चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को धमकी देते हुए कहा, “मस्क को इतिहास में किसी अन्य इंसान से कहीं ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है. अगर सब्सिडी नहीं मिली तो उन्हें शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा. बिना सब्सिडी के कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन संभव नहीं होगा.”
DOGE डिपार्टमेंट की होगी जांच- ट्रंप
उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के कामकाज की जांच करने की बात की. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को यह डिपार्टमेंट सौंपा गया था. एलन मस्क ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर कहा कि अगर यह विधेयक सीनेट में पास हुआ तो वे अगले ही दिन एक नई पार्टी बनाएंगे. उस पार्टी का नाम अमेरिकन पार्टी होगा.
ये भी पढ़ें : अमेरिका के साथ ट्रेड डील में भारत को क्या है समस्या? जानें वो रेड लाइन, जिस पर नहीं बन पा रही बात
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.