Vaibhav Suryavanshi VHT: विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वैभव सूर्यवंशी अब बिहार के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन 190 रन बनाए थे. ऐसे में उनके बाहर होने से बिहार टीम की बल्लेबाजी निश्चित रूप से प्रभावित होगी.
विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी
नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है. 24 दिसंबर को वैभव ने बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंद में 190 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचाई थी, लेकिन अब वह अपनी टीम के लिए दूसरे मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में 26 दिसंबर को बिहार का दूसरा मैच मणिपुर के साथ है. हालांकि, इस मैच में वैभव नजर नहीं आएंगे. इसके पीछे की वजह कोई चोट या फिर टीम सिलेक्शन नहीं है.
About the Author
Jitendra Kumarअक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें