
IND vs ENG Playing XI Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने अपने मेन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है, उनकी जगह पेस अटैक में आकाशदीप को शामिल किया गया है. यहां जानिए कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह के ना खेलने पर क्या कहा.
टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा, “हमारी टीम में 3 बदलाव हुए हैं. नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप टीम में आए हैं. जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. इसकी वजह उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है. हमें काफी बड़ा और अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है. जब तीसरा मैच लॉर्ड्स में होगा, हम वहां उनका अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं.”
कुलदीप पर भी दिया बड़ा बयान
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव को ना खिलाने पर भी अहम बयान दिया. टीम इंडिया ने कुलदीप के रूप में मुख्य स्पिनर को खिलाने के बजाय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अंतिम-11 में शामिल किया है. गिल ने कहा, “हम कुलदीप को खिलाने पर विचार कर रहे थे, लेकिन पिछले मैच में हमारी लोवर ऑर्डर बैटिंग अच्छी नहीं रही, इसलिए बैटिंग में गहराई लाने के लिए सुंदर का चयन किया गया.”
सीरीज में 0-1 से पीछे भारत
भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड में 20 जून से शुरू हुआ था. उस मुकाबले में भारत की ओर से दोनों पारियों में मिलाकर कुल 5 शतक लगे थे, इसी की बदौलत भारतीय टीम ने चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. मगर खराब गेंदबाजी और लचर फील्डिंग के कारण टीम इंडिया इस पहाड़ से लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ें:
भारत के पहले नेत्रहीन ट्रायथलीट निकेत दलाल की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे गई जान
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.