
IND W vs ENG 2 2nd T2OI: अमनजोत कौर का नाम आज भारतीय महिला क्रिकेट में एक उभरते सितारे के रूप में लिया जा रहा है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा.

हाइलाइट्स
- भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराया
- फिफ्टी के साथ एक विकेट, अमनजोत का ऑलराउंड प्रदर्शन
- युवाओं के लिए मिसाल बढ़ई पिता की बेटी अमनजोत की कहानी
गली में लड़कों ने रुलाया
मगर 25 साल की अमनजोत की कहानी इतनी चमकीली नहीं, जितना उनका प्रदर्शन है. एक शाम मोहाली की गलियों में जब अमनजोत कौर लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही थीं तो उन्हें बल्लेबाजी करने से मना कर दिया गया. वजह दी गई, ‘उनके पास खुद का बल्ला नहीं है.’ लेकिन सच्चाई ये थी कि कुछ दिन पहले ही अमनजोत ने उन्हीं लड़कों के खिलाफ चौकों की बारिश कर दी थी, जिससे वे चिढ़ गए थे.
अगले दिन, बल्ला हाथ में लेकर अमनजोत खेल के लिए तैयार हुईं पर एक बार फिर उन्हें ‘लड़कों का खेल’ खेलने के लिए ताने सुनने पड़े. उस शाम वह पापा से लिपट कर रो पड़ीं. भूपिंदर ने बस इतना कहा, ‘तू खेल पुत्तर.’
अमनजोत कौर के पिता उनकी बैकबोन हैं
2023 में इंटरनेशनल डेब्यू
यही बल्ला अमनजोत के आत्मविश्वास की नींव बना. समय के साथ लड़कों ने भी उन्हें खेलने दिया. 14 साल बाद 2023 में जब अमनजोत ने भारत के लिए डेब्यू मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई तो उनके पिता को वही आंसुओं से भरी शाम याद आ गई.
अमनजोत भी अपनी सफलता का श्रेय पिता को ही देती हैं. उन्हें सब याद है कि कैसे पापा अपने काम छोड़कर उन्हें प्रैक्टिस करवाने जाते थे. एक समय ऐसा भी आया जब मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला में लड़कियों की क्रिकेट अकादमी के लिए अमनजोत ने दर-दर की ठोकरें खाईं फिर 14 साल की उम्र में उन्हें कोच नागेश गुप्ता मिले, जिनके सान्निध्य में अमनजोत का सफर शुरू हुआ.
WPL में मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा
अमनजोत कौर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा तभी समझ आ चुका था कि उनके सपनों को पंख मिल चुके हैं. यहां से उन्हें रोकना नामुमकिन है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.