IPL2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है, लेकिन उससे पहले फैंस की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में सबसे अधिक कीमत में कौन बिकेगा। कौन खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिकार्ड तोड़ सकता है। हालांकि, आईपीएल ऑक्शन से पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। ऋषभ पंत को लखनऊ ने रिटेन किया है, तो वही पंजाब ने श्रेयस अय्यर को और विराट कोहली को बेंगलुरू आदि कई टीमों में कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन इस साल 16 दिसम्बर को अबू धाबी में आयोजित होने वाला है। हालांकि, ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने ट्रेड के माध्यम से खियालड़ियों की अदला-बदली कर चुकी है। एक तरफ संजू सैमसन चेन्नई में, तो जडेजा राजस्थान के लिए ट्रेड किए हैं।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया था। जी हां, साल 2025 में लखनऊ ने उन्हें औरे 27 करोड़ में खरीदा था। लखनऊ से पहले ऋषभ दिल्ली के लिए खेल रहे थे। ऋषभ लखनऊ से बतौर कप्तान और विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं। हालांकि, रन के मामले में पिछला साल ऋषभ के लिए कुछ ठीक नहीं था। उम्मीद है इस साल को कमाल कर पाएंगे।
क्या ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूटेगा?
अब सवाल है कि क्या इस साल कोई खिलाड़ी ऋषभ पंत का रिकार्ड तोड़ पाएगा। वैसे तो पंजाब ने श्रेयस अय्यर को 26.7 करोड़ में रिटेन किया है, लेकिन पंत से कम ही है। ऐसे में कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि 16 दिसम्बर को होने वाली आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन पंत का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। कैमरून ग्रीन ऑल-राउंडर है, जिन्होंने पिछले कई मैचों में शानदार खेल दिखाया है।


