
Places To Visit While Visiting Thori: भिखना ठोड़ी घूमने जा रहे हैं तो इससे सटी कुछ खास लेकिन छिपी जगहों के बारे में जानकारी कर लें. यहां घूमे बिना आपका टूर अधूरा रह जाएगा.
- ठोड़ी के पास नेपाल के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स जरूर देखें.
- ठोड़ी जंगल रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए टूटे खोला पुल पार करें.
- चितवन के घने जंगलों में सफारी का मज़ा लें.
टूटे खोला पुल के बाद शुरू होता है असली सफर
ठोड़ी जंगल रिसॉर्ट के प्रोपराइटर धीर सिंह बताते हैं कि जब भी कोई पर्यटक भिखना ठोड़ी (पश्चिम चम्पारण, बिहार) आता है, तो वो नेपाल के टूटे खोला पुल की तरफ जरूर बढ़ता है. यहां वो पुल पर रुककर ऊंचे पहाड़ और ठंडे पानी वाली पहाड़ी नदियों को देखते हुए यादगार तस्वीरें लेता है और फिर थोड़ा आगे बढ़कर खाने-पीने की तैयारी में जुट जाता है. ज्यादातर पर्यटक यहीं तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो आपके टूर की शुरुआत यहीं से होती है.
धीर सिंह के मुताबिक, नेपाल का खूबसूरत गांव ठोड़ी कुल 28 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहां ऐसे दर्जनों स्पॉट्स हैं, जहां पर्यटक बिना किसी खर्च के घूम सकते हैं. हालांकि इस बात की जानकारी बेहद कम पर्यटकों को ही होती है, जिसकी वजह से उनका यह टूर कुछ गिनी-चुनी जगहों पर घूमने के बाद ही खत्म हो जाता है. ध्यान रहे कि टूटे खोला पुल के बाद आपको ऊंचाई पर बसे गांवों में घूमते हुए ठोड़ी जंगल रिसॉर्ट तक पहुंचना है.
ठोड़ी का खूबसूरत पर्यटन स्थल
यहां आने के बाद आप नेपाल के कुछ प्रसिद्ध व्यंजनों और पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं और वहां मौजूद लोगों से आगे के पर्यटन स्थलों की जानकारी ले सकते हैं. व्हाइट हिल, सीता गुफा, रेड हिल व्यू प्वाइंट, तीन धारा, झूला ब्रिज वगैरह कुछ ऐसे स्थल हैं, जिनकी जानकारी बेहद कम पर्यटकों को ही होती है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.