सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का दुनियाभर में बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है. भारत में भी इस तरह की मूवीज पसंद की जाती हैं. इन दिनों एक धांसू फिल्म ओटीटी पर तहलका मचा रही है, जिसकी कहानी में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगाया है. मूवी का क्लाइमैक्स दिमाग को 440 बोल्ट का झटका देता है. सोच से परे कहानी ही फिल्म की असली खासियत है. आप इस मूवी का ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> अगर आप कोई बेहतरीन फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको दमदार क्राइम थ्रिलर मूवी का नाम सजेस्ट करते हैं. इन दिनों यह फिल्म देशभर में ट्रेंड कर रही है, जिसकी सस्पेंस से भरपूर कहानी दिमाग घुमाकर रख देगी. अगर आपने एक बार फिल्म देखना शुरू किया, तो पूरी मूवी देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘आर्यन. यह तमिल भाषा में बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस नेक्स्ट लेवल का है. आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि कहानी में आगे क्या होगा. यह फिल्म एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुलिस डिपार्टमेंट को खुले तौर पर चुनौती देता है. (फोटो साभार: IMDb)

आर्यन फिल्म में विष्णु विशाल, चंद्रू, मानसा चौधरी और के सेल्वाराघवन जैसे सितारे नजर आते हैं. इसकी कहानी की शुरुआत बड़े रोमांचक तरीके से होती है. फिल्म में दिखाया गया कि अलगर नाम का शख्स मीडिया चैनल के लाइव टीवी शो में ऑडियंस का हिस्सा बनकर बैठ जाता है. (फोटो साभार: IMDb)
Add News18 as
Preferred Source on Google

कुछ देर बाद अलगर ऑडियंस से उठकर शो के बीच में आ जाता है और वहां पर मौजूद एंकर और सभी लोगों को बंधक बना लेता है. अलगर बताता कि वह एक असफल राइटर है, लेकिन अब वह क्राइम करने वाला है. वह दावा करता है कि अगले पांच दिनों तक वह 5 लोगों की हत्या करेगा, लेकिन उसे कोई भी रोक नहीं पाएगा. (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद वह लाइव शो में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लेता है. 25 मिनट बाद ही सीरियल किलर की मौत हो जाती है. लेकिन अलगर का यह दावा पुलिस और मीडिया का ध्यान खींच लेता है. इसके बाद तेज-तर्रार और बहादुर पुलिस अफसर नंबी को केस की जिम्मेदारी मिलती है. शुरुआत में वह इसे पब्लिसिटी स्टंट समझता है, लेकिन जल्द ही उसे एहसास होता है कि अलगर को कोई साधारण अपराधी नहीं है. (फोटो साभार: IMDb)

जब सीरियल किलर मर चुका है, तो फिर लोगों की हत्या कौन कर रहा है? यही फिल्म की कहानी है, जो आपका दिमाग घुमाकर रख देगी. आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि किलर सबको क्यों मारता है और इसके क्लाइमैक्स में क्या होने वाला है. ‘आर्यन’ अब तक की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है और इन दिनों यह मूवी ओटीटी पर धमाल मचा रही है. (फोटो साभार: IMDb)

आर्यन फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. तमिल भाषा में बनी आर्यन फिल्म देश की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. पहले नंबर पर फिलहाल वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है’. (फोटो साभार: Netflix Grab)

इस फिल्म का डायरेक्शन प्रवीण के ने किया है. कमाल की बात है कि नेटफ्लिक्स पर यह मूवी 5 भाषाओं में मौजूद है. आप इसे हिंदी भाषा में देख सकते हैं और यह तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषा में भी अवेलेबल है. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है. (फोटो साभार: IMDb)


