OTT Crime Thriller Web Series: वाणी कपूर की ‘मंडला मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। अगर आपने भी इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को देख लिया है। अब उसी जैसे थ्रिल और सस्पेंस के कंटेंट की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही स्टोरी पढ़ रहे हैं। ‘मंडला मर्डर्स’ ने जिस तरह से सभी एपिसोड में दर्शकों को बांधकर रखा, उसके बाद से ऐसी सीरीज को देखने का रुझान और बढ़ गया है। हम आपके लिए ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप ओटीटी पर बिंज-वॉच कर सकते हैं।
‘मंडला मर्डर्स’ ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल
वाणी कपूर की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है। इस क्राइम थ्रिलर ने अपने टेढ़े-मेढ़े मोड़ और इमोशनल एंगल के जरिए दर्शकों को बांधे रखा। यह सीरीज रिलीज के बाद से नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज में लगातार बनी हुई है।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ जासूसी और साजिश से भरी हुई दमदार कहानी है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो प्लस हॉटस्टार पर 18 जुलाई के रिलीज हुई थी। यह एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें हिम्मत सिंह और उनकी टीम एक बड़ी किडनैपिंग और आतंकवादी साजिश की तह तक जाती है। इसमें डिजिटल खतरों से लेकर इंटरनेशनल मिशन तक की कहानी को दिखाया गया है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ भी ‘मंडला मर्डर्स’ जैसी ही सस्पेंस से भरपूर है।
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ एक क्राइम केस और कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। इस वेब सीरीज का चौथा सीजन 29 मई 2025 को रिलीज हुआ था। इसमें पंकज त्रिपाठी फिर से अपने वकील के किरदार में नजर आते हैं। वह एक ऐसा केस लड़ते हैं, जिसमें प्यार, धोखा और मर्डर की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं। इस वेब सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
‘द ब्रोकन न्यूज 2’ में मीडिया की दुनिया के काले सच को उजागर करती है। इसमें मीडिया हाउस की आपसी जंग और टीआरपी की रेस को एक क्राइम थ्रिलर की तरह दिखाया गया है। इसमें सच्चाई, फेक न्यूज और पर्सनल एजेंड़ा के बीच की लड़ाई दिखाई गई है। यह वेब सीरीज जी5 पर मौजूद है।
‘असुर’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें वाराणसी शहर की खास झलक को दिखाया गया है। एक साइको किलर खुद को पौराणिक राक्षस का पुनर्जन्म मानकर लोगों का मर्डर करता है। इस वेब सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
साल 2018 में ‘घोल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर, थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें कुछ सुपरनैचुरल शक्तियों की कहानी को दिखाया गया है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।