
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं 2019 की ‘वॉर’ की सीक्वल ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इसकी एक वजह ये भी है कि इस फिल्म में भारती सिनेमा के दो सुपरस्टार पहली बार साथ में स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाएंगे. इस जबरदस्त कॉम्बो ने ‘वॉर 2’ का काफी बज क्रिएट किया हुआ है. इन सबके बीच बता दें कि फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम है लेकिन इसने कई करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं कैसे
‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले ऐसे कमाए कई करोड़
‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को धमाल मचाने आ रही है. फिलहाल फिलम को रिलीज होने में एक महीने से भी ज्यादा है लेकिन इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. इस बीच इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बड़ा कमाल कर दिखाया है और कई करोड़ का कलेक्शन कर दिया है. दरअसल सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में, फ़िल्म के तेलुगु राइट्स की तगड़ी डील हुई है. मेकर्स ने वॉर 2 के तेलुगु राइट्स 80 करोड़ रुपये में बेचे हैं जो कि बहुत बड़ी रकम है.
‘वॉर 2’ का टीज़र देख झूमे फैंस
वहीं हाल ही में जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए वॉर 2 का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था. फिल्म की पहली झलक देख फैंस झूम उठे थे. टीजर में दमदार एक्शन सीन और ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच फेस-ऑफ भी दिखाया गया था. दोनों सितारे 500 से ज़्यादा डांसर्स के साथ एक डांस नंबर पर थिरकते नजर आए थे.
बता दे कि इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी ने भी अहम रोल प्ले किया है. इसी के साथ ‘वॉर 2’ के टीजर ने ये तो हिंट दे दिया है कि ये एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 : सलमान खान के शो में ऐसा कंटेस्टेंट लेगा एंट्री जो नहीं है इंसान, चलिए जानते हैं आखिर ये है कौन?
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.