
क्रिकेटर्स का जलवा सिर्फ चौकों-छक्कों तक सीमित नहीं है. आज के समय में खिलाड़ी ग्लैमर और लग्जरी के खेल में भी बराबरी से भाग लेते हैं. बड़ी-बड़ी डील्स, विज्ञापन और मोटी कमाई के साथ अब उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी आसमान छू रहा है. Rolex, Hublot, Patek Philippe और Panerai जैसी घड़ियां अब सिर्फ अरबपतियों के पास नहीं, बल्कि क्रिकेट के किंग्स के पास भी हैं. यह रही टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट जो पहनते हैं सबसे महंगी घड़ी…
विराट कोहली
क्रिकेट के किंग विराट कोहली स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों के बादशाह हैं. उनके पास है Rolex Daytona, जिसकी कीमत करीब ₹8.60 लाख है. इसमें घड़ी की खास बात है टैकीमीट्रिक स्केल, जिससे एवरेज स्पीड तक मापी जा सकती है. विराट के पास Rolex के अलावा Audemars Piguet Royal Oak और Patek Philippe जैसे हाई-एंड ब्रांड्स की घड़ियों का शानदार कलेक्शन है.
एमएस धोनी
क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके ‘कैप्टन कूल’ माही अपने स्टाइल में भी शांत लेकिन क्लासी हैं. उनके पास है शानदार Panerai Radiomir California घड़ी, जिसकी कीमत 9.25 लाख रुपये है. यह घड़ी अपने यूनिक डायल और क्लियर डिजाइन के लिए जानी जाती है.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित को घड़ियों से खास लगाव है. Rolex Sky-Dweller उनकी कलेक्शन की सबसे महंगी और खास घड़ी है. इसकी कीमत 10.7 लाख रूपये से शुरू होती है. रोहित ने इसे ब्लैक डायल के साथ कस्टमाइज करवाया है.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप हीरो बेन स्टोक्स की स्टाइल आइकॉन इमेज में चार चांद लगाती है Hublot Big Bang घड़ी. इसका मॉडर्न लुक और स्टनिंग डिजाइन इसे यूथ के लिए फेवरेट वॉच बनाता हैं. इसकी घड़ी की कीमत है 38.96 लाख रूपये.
जोस बटलर
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान बटलर भी घड़ियो का खासा शैक रखते हैं. उन्होंने Instagram पर अपनी शानदार वॉच Rolex Sea Dweller शो की थी, जिसे उन्होंने ब्लैक डायल से कस्टमाइज किया है. यह घड़ी पूरी तरह वॉटरप्रूफ है और इसे अंडरवॉटर एक्सप्लोरेशन के लिए बनाया गया है.
फाफ डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल स्टार फाफ डु प्लेसिस का घड़ी को लेकर प्रेम जगजाहिर है. वो खुद Panerai Radiomir के ब्रांड एम्बेसडर हैं. IPL 2019 के दौरान धोनी के साथ एक फोटो में वो इस घड़ी को पहने नजर आए थे.इस घड़ी की कीमत है 5.24 लाख रुपये.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के भारत में भी कम चाहने वाले नहीं है. वॉर्नर पहनते हैं Hublot Big Bang Black Magic, जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों में टॉप पर है. इस ऑटोमैटिक क्रोनोग्राफ घड़ी की कीमत भी 38.96 लाख रूपये है.
केएल राहुल
केएल राहुल सोशल मीडिया पर अपने फैशन को लेकर काफी फेमस हैं. भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के पास है एक एक्सक्लूसिव वॉच Patek Philippe Nautilus 57121/A. यह घड़ी उनकी वॉच कलेक्शन का सबसे महंगा पीस है, जिसकी कीमत 37.5 लाख रूपये है.
युजवेंद्र चहल
चहल अपनी मस्ती और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी स्टाइलिश फोटो पोस्ट करते दिखते हैं. 2020 में धनश्री के साथ सगाई के समय उन्होंने जो घड़ी पहनी थी, वो थी Rolex Datejust, जिसकी कीमत है 8.19 लाख रूपये.
मार्क वुड
इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड IPL में LSG के लिए खेलते हैं.उनकी पसंद है Daniel Wellington, जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश क्वार्ट्ज वॉच है. इसकी कीमत 15,000 से 20,000 रूपये के बीच है.इस घड़ी की कीमत ज्यादा नहीं है लेकिन लुक में यह घड़ी क्लासी जरूर है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.