Virat Kohli Rohit Sharma give confidence: विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी ड्रेसिंगरूम में कॉन्फिडेंस देती है. यह कहना है टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का, जो रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. विराट और रोहित लंबे समय बाद टीम में लौट रहे हैं.
केएल राहुल ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘वनडे में एक एक रन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. जितने चौके-छक्के. विराट कोहली इसमें माहिर हैं. हम सभी उनसे सीखते रहते हैं.वह वापसी को लेकर उत्साहित हैं और उनकी मौजूदगी हमेशा अहम होती है.’ कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीम में लौट रहे हैं. विराट और रोहित सिर्फ वनडे खेलते हैं.
केएल राहुल ने कहा, ‘किसी भी समय उन दोनों का महत्व बहुत बड़ा है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों का होना ड्रेसिंग रूम को अधिक आत्मविश्वास देता है. हम बहुत खुश हैं कि वे यहां हैं. जीत सबसे जरूरी चीज है और हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं.’ केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा की भी वापसी का स्वागत किया जो मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टीम से जुड़ रहे हैं. बकौल राहुल, ‘जड्डू ने भारत के लिए बार बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका अनुभव हमारे लिए बहुत बड़ा है.’ राहुल ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी एक स्थिर शीर्ष क्रम के कारण नियमित रूप से बाहर रह जाते हैं लेकिन मौके आएंगे.
रोहित और विराट दोनों ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में हिस्सा लिया था. रोहित तीन पारियों में 202 रन बनाकर सीरीज के टॉप स्कोरर रहे थे, जबकि विराट पहले दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली थी. यह देखना बाकी है कि यह जोड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में कैसा परफॉर्म करती है.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें


