विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मैच में शतक जड़े थे. कोहली ने दिल्ली की ओर से शानदार शतकीय पारी खेल टीम को धमाकेदार जीत दिलाई वहीं रोहित ने मुंबई की ओर से खेलते हुए शतक जड़ा था.
इतने सालों बाद अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में सुर्खियां बटोरने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रमशः मुंबई और दिल्ली के लिए कम से कम एक और मैच खेलेंगे. खबर है कि रोहित मुंबई के दूसरे एलीट ग्रुप सी मैच में भी खेलेंगे, जो शुक्रवार (26 दिसंबर) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ खेला जाएगा. मुंबई के उलट, उत्तराखंड को विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में उत्तराखंड के बल्लेबाज 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 164 रन ही बना पाए.

रोहित और विराट कब खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में अपना अगला मैच?
रोहित को अपना आइडल मानते हैं आकाश मधवाल
मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रोहित को अपना आइडल मानते हैं. वह उत्तराखंड की विजय हजारे ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में जगदीश सुचित भी हैं. जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित के साथ खेल चुके हैं. दूसरी ओर, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि कोहली 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में कितने मैच खेलेंगे. वह आजकल बेंगलुरु में हैं और उम्मीद है कि वह शुक्रवार को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में गुजरात के खिलाफ दिल्ली का दूसरा एलीट ग्रुप डी मैच खेलेंगे. दिल्ली की तरह गुजरात ने भी बुधवार को अपना विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच जीत लिया. उन्होंने अलूर के केएससीए क्रिकेट (2) ग्राउंड में सर्विसेज को 8 विकेट से हराया.
बिहार का मुकाबला मणिपुर से होगा, झारखंड बनाम राजस्थान
बिहार ने अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश पर 397 रनों की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. साकिबुल गनी की कप्तानी वाली टीम अब शुक्रवार को अपने दूसरे मैच में मणिपुर से भिड़ेगी. वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के बिहार के पहले मैच में सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन बनाए, और उनसे एक और बड़े प्रदर्शन की काफी उम्मीदें होंगी. 14 साल के इस खिलाड़ी के अलावा बिहार के कप्तान गनी भी मणिपुर के खिलाफ देखने लायक खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने अरुणाचल के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जड़ा था.

इशान किशन की टीम 412 रन बनाकर भी हार गई
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के विजेता झारखंड को बुधवार को 412 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा, और अपने दूसरे एलीट ग्रुप ए मैच में इशान किशन की टीम अब राजस्थान से भिड़ेगी. राजस्थान और झारखंड के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


