Virat Kohli Retirement from test continue: रांची वनडे में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 135 रन की पारी खेल मैच में धमाका किया. मुकाबला जीतने के बाद उन्होंने अफवाहों को नकारते हुए कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. BCCI ने भी अफवाहों को खारिज किया.
कोहली ने मैच के बाद कहा, “मैं 37 साल का हूं और मुझे रिकवरी के लिए समय चाहिए. अब हमेशा ऐसा ही रहेगा. मैं सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहा हूं. अगर आपने 300 के करीब मैच खेले हैं और इतना क्रिकेट खेला है तो आपको प्रैक्टिस के दौरान पता चल जाता है कि आपकी रिफ्लेक्स और शारीरिक क्षमता लंबी बल्लेबाजी के लिए बनी हुई है या नहीं. जब तक आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, तब तक बात सिर्फ फिटनेस, मानसिक तैयारी और उत्साह की है.”

इसी बीच बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी कोहली के संन्यास वापस लेने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भी साफ किया कि बोर्ड ने इस बारे में कोहली से कोई बात नहीं की है. देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से कहा, “विराट कोहली को लेकर जो कहा जा रहा है, वह सिर्फ अफवाह है. इस बारे में कोहली से कोई बातचीत नहीं हुई है. अफवाहों पर ध्यान न दें. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.”
कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 9,230 रन बनाए और 30 शतक जड़े. उनका औसत 46.85 रहा. कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया क्योंकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कोहली ने 120 गेंद में 135 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने रांची में 349-8 का स्कोर खड़ा किया.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें


