नई दिल्ली. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उनके शिष्य ने सबकी बोलती बंद कर दी. भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में हुए पहले ODI के बाद विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच ‘तनाव’ की चर्चाएं रविवार को सोशल मीडिया पर अचानक तेज हो गईं. एक वायरल वीडियो में ऐसा लगा कि मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाते वक्त कोहली ने गंभीर को देखकर भी अनदेखा कर दिया और बिना हैंडशेक या ग्रीटिंग के आगे बढ़ गए. इसी एक क्लिप ने मीडिया के कुछ हिस्सों में रिफ्ट की अटकलें तेज कर दीं. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों के गंभीर से संबंध सहज नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि दोनो सीनियर खिलाड़ियों ने T20Is और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ODIs पर फोकस बढ़ा दिया है और 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. लेकिन नई टीम मैनेजमेंट इस पर अभी कोई गारंटी नहीं दे रही है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि रांची में नेट सेशन के दौरान कोहली और गंभीर के बीच बातचीत नहीं हुई.


