
Virat Kohli Anushka Sharma London Video: विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को हाल ही में लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया. बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का परिवार सहित लंदन शिफ्ट हो चुके हैं, इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. ऐसे कई मौके रहे हैं जब उन्हें सड़कों पर घूमते देखा गया है. साल 2023 में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विराट-अनुष्का को सड़क किनारे बैठकर बातों में मग्न देखा गया था.
इस वायरल वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ उनके बच्चे, वामिका और अकाय नहीं हैं. फैंस ने भी उनके वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि विराट-अनुष्का को अकेला छोड़ देना चाहिए, जिससे वो शांति से अपना जीवन बसर कर सकें. एक व्यक्ति ने उन्हें ट्रोल करते हुए यह भी लिखा कि विराट-अनुष्का भारत में होते हैं तो भाव खाते हैं, लेकिन लंदन में उन्हें कोई पूछता भी नहीं है. एक फैन ने हद पार करते हुए यह तक कह दिया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा खाते भारत का हैं, लेकिन रहते विदेशों में हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्होंने IPL 2025 के बीच टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. वो अब सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने बता चुके हैं कि उन्होंने एक बार अनुष्का शर्मा से बात की थी, उन्होंने बताया कि वो और विराट लंदन शिफ्ट होना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि भारत में एक सेलिब्रिटी होना आसान नहीं है, वो सिर्फ शांति के माहौल में अपने बच्चों का पालन-पोषण करना चाहते हैं.
विराट कोहली आखिरी बार IPL 2025 के फाइनल में कोई क्रिकेट मैच खेलते दिखे थे. फाइनल में उन्होंने 43 रन बनाए थे. आपको याद दिला दें कि फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें:
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.