Shefali Jariwala Prayer Meet Video: मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. एक्ट्रेस के अचानक निधन से उनके परिवार का हर एक सदस्य सदमे में है. वहीं, 2 जुलाई को शेफाली के ल…और पढ़ें
बुधवार को रखा गया था शेफाली जरीवाला के लिए प्रेयर मीट. (फोटो साभारः Instagram @Mamaraazzi)
हाइलाइट्स
27 जून को हुआ था शेफाली जरीवाला का निधन.
निधन की वजह हार्ट अटैक बताया गया.
शेफाली के लिए प्रेयर मीट का वीडियो आया सामने.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात अचानक निधन से उनके परिवार वाले अब तक सदमे में हैं. उनके निधन के पांचवें दिन एक प्रेयर मीट रखा गया, जहां उनके पिता की आंखों से आंसू ही नहीं रुक रहे थे. ऐसे में शेफाली के पति पराग त्यागी ने अपने ससुर को संभाला. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है, जिसे मामाराजी द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया.
इस वीडियो को देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं. दरअसल, जैसे की शेफाली के लिए रखे गए प्रेयर मीट शुरू हुए उनके पिता की हालत खराब होने लगी. वह फूट-फूटकर रोने लगे. ऐसा देख पराग अपने ससुर को संभाला. पराग ने उन्हें अपनी हाथों से पकड़ा और उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की. ये सब देख वहां उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए.