साल 2021 फिल्म पुष्पा: द राइज़ , इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. फिल्म के एक्शन और कहानी से लेकर म्यूजिक तक ने धूम मचा दी थी. लेकिन ऊ अंटावा से धूम मचाने वाली समांथा रुथ प्रभु इस गाने से धमाल ही कर दिया था. उन पर फिल्माया गया गाना ‘ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा’ पर सामंथा का धमाकेदार डांस देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. अब क्योंकि सामंथा की शादी की खबरें सामने आई है तो फिर से फिल्म पुष्पा: द राइज़ का सुपरहिट गाना “ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा” एक बार सुर्खियों में है. अपने इस आइटम नंबर में सामंथा ने कमर तोड़ डांस किया था. गाने में उन्होंने अल्लू अर्जुन की तरफ ऐसे ऐसे इशारे किए थे कि लोग हैरान हो गए थे. अपने दमदार और एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली सामंथा ने इस 5 मिनट के गाने के लिए 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस चार्ज की थी. इसके बाद वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर बन गई थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


