
नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्ट्रोरी पर अपनी ट्रेन जर्नी का एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेन जर्नी के जरिये उन्होंने अ…और पढ़ें
नई दिल्ली: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने बचपन की यादों को ताजा करने के लिए मुंबई से सूरत तक ट्रेन यात्रा की. नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली ट्रेन के सफर की झलकियां साझा की. साथ ही, उन्होंने इस सफर का वीडियो अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया.
(फोटो साभार: Instagram@nehadhupia)
ट्रेन जर्नी का वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में नेहा धूपिया को जोश और उत्साह के साथ ट्रेन में चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वह गर्म चाय की चुस्की के साथ सफर का लुत्फ उठा रही हैं. नेहा धूपिया अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि जब वह छोटी थीं, तो अपने मम्मी-पापा के साथ ट्रेन से सफर किया करती थीं. एक्ट्रेस की ट्रेन जर्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.
बचपन की यादें हुईं ताजा
नेहा धूपिया ने कहा, ‘जब मैं बच्ची थी, तो मम्मी-पापा के साथ ट्रेन से सफर करती थी… और आज मुझे बिल्कुल वही महसूस हो रहा है. सफर ने मेरे दिल में बहुत सारी अच्छी यादें ताजा कर दीं.’ नेहा ने अपने सफर के बारे में कहा, ‘यह अनुभव बहुत खास और खूबसूरत था. सर्विस बहुत अच्छी थी, सफर आरामदायक था और रास्ते में मुझे कुछ बहुत प्यारे लोग भी मिले.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.