
Urvashi Dholakia Marriage And Divorce: टीवी पर कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बसु के किरदार से उर्वशी ढोलकिया ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. उनका ग्लैमरस अंदाज, शिफॉन की साड़ियां, स्टाइलिश बिंदी, ब्राइट लिपस्टिक और बालों में ब्राउन कलर के फ्लावर्स ने उन्हें इंडियन टेलीविजन की सबसे ग्लैमरस विलेन में से एक बना दिया था.
उनकी शो में ड्रामैटिक एंट्री और इंटेंस क्लोज-अप के साथ, उनका किरदार यादगार बन गया. आज भी लोग उन्हें बैकग्राउंड में फेमस “निका” गाने के साथ याद करते हैं. उर्वशी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि 16 साल बाद भी फैंस कोमोलिका के बारे में बात करते हैं, जिससे उन्हें प्राउड फील होता है. उर्वशी को प्रोफेशनल लाइफ तो सक्सेसफुल रही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी कांटों से भरी रही थी.
17 की उम्र में बनी मां 18 की उम्र में हुआ तलाक
उर्वशी ने 90 के दशक की शुरुआत में इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उन्हें कसौटी जिंदगी की सीरियल से बड़ी कामयाबी मिली. स्क्रीन पर तो वह सफल रहीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कई चुनौतियां थीं. उन्होंने 16 साल की छोटी उम्र में शादी कर ली और 17 साल की उम्र में मां बन गईं. दुख की बात है कि उनकी शादी सिर्फ डेढ़ साल में ही खत्म हो गई थी. पति से तलाक के बाद उन्होंने अपने जुड़वां बेटों सागर और क्षितिज की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की. भले ही वह छोटी थीं, लेकिन उन्होंने सभी जिम्मेदारियों को मजबूती से निभाया और कभी हार नहीं मानी,
उर्वशी के लिंकअप रूमर्स भी खूब फैले थे
तलाक के बाद उर्वशी ने अपना पूरा ध्यान अपने परिवार और करियर पर फोकस कर लिया. हालांकि उनका नाम कई लोगों से जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी किसी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. 2016 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सिंगल मॉम होने की वजह से उनका सारा समय बर्बाद हो गया. उन्होंने लाइफ में कुछ भी नहीं छिपाया, लेकिन वह यह भी नहीं चाहती थीं कि उनके निजी मामले गॉसिप बनें. उन्होंने एक ऐसे उद्योगपति से जुड़ने के बारे में मज़ाक किया, जिनसे वह कभी मिली भी नहीं थीं और कहा कि उनके बच्चे हमेशा उनकी प्रायोरिटी रहे.
अनुज सचदेवा के साथ उनका रिश्ता
उर्वशी कुछ समय तक अभिनेता अनुज सचदेवा के साथ हैप्पी रिलेशनशिप में थीं, हालांकि उन्होंने इसे कभी ऑफिशियल नहीं किया. उन्हें एक साथ वेकेशन एंजॉय करते देखा गया था, खासकर गोवा में. बाद में, ये कहा गया कि अनुज की मां ने उर्वशी की उम्र और इस फैक्ट के कारण रिश्ते को मंजूरी नहीं दी कि उनके दो बेटे हैं. आखिरकार, यह जोड़ी अलग हो गई. उर्वशी ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं की क्योंकि एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो लोग कहानियां बनाना शुरू कर देते हैं, और वह अपनी निजी ज़िंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं.
एक मजबूत और स्वतंत्र मां उर्वशी का जीवन कभी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपने बेटों को अकेले पालने के लिए टीवी इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की.
ये भी पढ़ें:-12 की उम्र में खोई वर्जिनिटी, जेब में हमेशा रहती थी कंडोम, कई बार वन नाइट स्टैंड भी किया, एक्टर का शॉकिंग खुलासा
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.