
मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती. ये बात टीवी के हैडंसम हंक स्टार राहुल शर्मा पर बिल्कुल फिट बैठती है.अपने करियर की शुरुआत से ही वह अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीत रहे हैं. अब वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राहुल शर्मा ने इंडस्ट्री में काम की अनिश्चितता पर बात की.
- राहुल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अंशुमन की भूमिका में हैं.
- राहुल ने मानसिक स्वास्थ्य और काम की चुनौतियों पर चर्चा की.
नई दिल्ली. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अंशुमन’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. टेलीविजन इंडस्ट्री में वह काफी समय से काम करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर बात की है. उन्होंने अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शो करते हुए बताया कि इस इंडस्ट्री में काम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब मिलेगा और कब नहीं.
मुझे एक्टिगं से प्यार है…
आज हिट हैं कल भी होंगे कहा नहीं जा सकता
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘चाहे आप कितना भी कमा लें, जिम्मेदारियां और खर्चे भी उसी हिसाब से बढ़ जाते हैं. अगला प्रोजेक्ट कब मिलेगा, वह कितना क्रिएटिव होगा. इससे ज्यादा फीस मिलेगी या कम कुछ कहा नहीं जा सकता. ये टेंशन हमेशा बनी रहती है. इस इंडस्ट्री की यही सच्चाई है और इसके साथ जीना सीखना पड़ता है. टेलीविजन इंडस्ट्री में अनुभव के साथ काम आसान नहीं होता. हर नया किरदार अपने साथ अलग भावनात्मक सफर लेकर आता है. लोग सोचते हैं कि अनुभव के साथ भावनाओं को व्यक्त करना आसान हो जाता है. यह सच है कि आप अपनी भावनाओं को बेहतर समझने लगते हैं, लेकिन हर किरदार एक नया नजरिया लाता है. एक ही स्थिति जैसे दुख, गुस्सा या खुशी हर किरदार में अलग लगती है.’
बता दें कि राहुल ने आगे कहा कि कोई किरदार भावनाओं में डूबा होता है तो कोई सतही होता है. हर बार, हर सेट पर नया सफर शुरू होता है. इसलिए, मैं नहीं कहूंगा कि यह कभी आसान होता है। हर किरदार एक नई चुनौती लाता है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ राजन शाही के ‘डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनाया गया है. इसमें रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। राहुल का किरदार ‘अंशुमन’ शो में नया ट्विस्ट लेकर आया है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.