Yrkkh 30th June Written Update 2025 : ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta kya kehlata hai) है के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत गीतांजली के विदाई फैसले से होती है. वो अरमान से कहती है कि वो जा रही है और मायरा की चिंता न करे. अरमान माफी मांगता है, लेकिन गीतांजली उसे विद्या का ख्याल रखने को कहती है. इस बीच, अंशुमान अरमान से मिलने से बचता है, जबकि अभिरा उसकी बेचैनी को महसूस करती है.
अंशुमान स्वीकार करता है कि अरमान को देखकर उसे गुस्सा आता है, क्योंकि उसी ने अभिरा को दुख पहुंचाया है. अभिरा साफ करती है कि वो अंशुमान को केवल दोस्ती ही दे सकती है, चाहे वो उसकी कितनी भी फिक्र करे. अभिरा, गीतांजली से मिले बिना ही निकल जाती है. लेकिन तभी अंशुमान और गीतांजली आमने-सामने आ जाते हैं.
अरमान ने थामा अभिरा का हाथ
अभिरा घर पहुंचती है और कावेरी से विद्या के बारे में पूछती है. कावेरी, अरमान की ओर इशारा करती है, लेकिन बात को घुमा देती है. तभी अभिरा फिसल जाती है और अरमान उसे पकड़ लेता है. गीतांजली और अंशुमान ये देखकर चौंक जाते हैं.
अरमान और अभिरा अपने-अपने पार्टनर्स को गीतांजली और अंशुमान से मिलवाते हैं. कावेरी अंशुमान को ग्रीन टी देती है, लेकिन वो मना कर देता है और सीधा विद्या से मिलने चला जाता है. वो साफ करता है कि वो सिर्फ विद्या के लिए आया है. साथ ही अरमान से कहता है कि वो अभिरा के अकाउंट से काटी गई रकम लौटा दे.
बारिश का अलर्ट और बढ़ता तनाव
बारिश की चेतावनी के बावजूद अंशुमान घर से निकलने की कोशिश करता है, जिसे अभिरा रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो चला जाता है. गीतांजली भी जाने की सोचती है, लेकिन अरमान उसे रोकता है. अंशुमान भी उसे रुकने की सलाह देता है.
क्यों खटकता है अरमान?
कावेरी, अभिरा से कहती है कि गीतांजली को कुछ कपड़े दे. चारों – अरमान, अभिरा, गीतांजली और अंशुमान – एक साथ होने पर अजीब-सा माहौल बन जाता है. इसी बीच, गीतांजली, अभिरा से कहती है कि वो कभी उसके जैसी नहीं बन सकती.
अरमान मायरा से बात करता है और अभिरा उसकी बातें सुन लेती है. अरमान ये जानकर हैरान होता है कि कावेरी और अंशुमान पंजाबी में बात कर रहे हैं. फिर कावेरी अंशुमान को कपड़े देती है और विद्या की दवा के बारे में अभिरा से पूछती है. जब गीतांजली मदद के लिए कहती है, तो अभिरा उसे मना कर देती है. वहीं, जब अभिरा अंशुमान की कमीज का बटन लगाती है, तो अरमान का मन खटक उठता है.
प्रिकैप
अरमान, अभिरा से माफी मांगता है कि उसने उसके साथ धोका किया और मायरा की सच्चाई बताने वाला होता है.