
Yrkkh 2 July, 2025 Written Update : कल के एपिसोड में अरमान सच बताने ही वाला होता है कि गीतांजलि अचानक आकर उसे रोक देती है. अभिरा हैरान रह जाती है. पढ़ें पूरा एपिसोड…
हाइलाइट्स
- कृष देगा तान्या को धोका
- अरमान अभिरा को बताएगा सच
- गीतांजलि रोकेगी अरमान को
अरमान अब उस राज को अभिरा से बताने की ठान चुका है जो लंबे समय से छुपा हुआ है, “पुकी” से जुड़ा सच. गीतांजलि उसे याद दिलाती है कि उसने पहले ही फैसला किया था कि ये बात नहीं बताएगा. लेकिन अब अरमान का दिल मां की पीड़ा से भर चुका है. गीतांजलि उसके इस फैसले में साथ देने का भरोसा देती है.
कृष पर नजर
मेरे पास कहने को बहुत कुछ है : अरमान
अभिरा के रिश्ते पर उठा सवाल
क्या टूट जाएगा अभिरा का दिल?
गीतांजलि को अब लगने लगा है कि वो पुकी का प्यार अभिरा के साथ नहीं बांट सकती. वो अरमान को रोकने के लिए कीआरा से कहती है कि उसे कहीं ले चले. दूसरी तरफ, अरमान अभिरा से माफी मांगता है और उसके सामने सच रखने का इरादा करता है. लेकिन तभी गीतांजलि वहां पहुंचकर उसे रोक देती है. अभिरा स्तब्ध रह जाती है.
प्रिकैप में ट्विस्ट की तैयारी:
अरमान अभिरा से कहता है कि वो इस शादी को लेकर हमेशा पछताता रहेगा. उसने एक पल भी नहीं लिया था तलाक के कागजों पर साइन करने में. वो कहता है कि अब वो कभी उसकी जिंदगी में वापस नहीं आएगा. ये सुन अभिरा टूट जाती है और अब अंशुमान को अपना सहारा बनाने का फैसला करती है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.