
TV TRP Report 25th Week: 25वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. जान लीजिए इस हफ्ते किस शो ने बाजी मारी है.
‘अनुपमा’ फिर फिसला
तीसरे पर पहुंचा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे नंबर है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित इस शो को ‘अनुपमा’ को बराबर ही इम्प्रेशंस मिले हैं. सीरियल को 2.1 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं. शो में लीप के बाद अरमान और अभीरा मिले, लेकिन उनका तलाक हो गया.
‘उड़ने की आशा’ को मिला चौथा स्थान
टीवी शो की टीआरपी.
पांचवें नंबर पर लाफ्टर शेफ्स 2
कलर्स पर आने वाला लाफ्टर शेफ्स 2 को 1.6 रेटिंग मिली है और टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है. कुकिंग रियलिटी शो में विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, रूबीना दिलैक, अभिषेक जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी TOP 5 से बाहर
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एडवोकेट अंजलि अवस्थी टॉप 5 में था. लेकिन इस बार ये शो टॉप 5 से बाहर है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.