ऋषभ साहनी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया. उन्होंने बिग बी के साथ ‘शोले’ 150 बार देखने की बात भी शेयर की. उन्होंने फैंस के साथ अपने अनुभव बयां किए.
ऋषभ ने इस अनुभव को सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि जीवनभर याद रहने वाली उपलब्धि बताया. ऋषभ साहनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन से मुलाकात उनके जीवन के सबसे अनोखे अनुभवों में से एक थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘अमिताभ की मौजूदगी, उनका ऊर्जा से भरा अंदाज और काम के प्रति उनका जुनून देखना अपने आप में बहुत प्रेरणादायक था. उनसे सामने मिलकर बात करना ऐसा था, जैसे किसी खास जादुई पल का हिस्सा बन जाना हो. इस बातचीत ने मुझे और मेहनत करने का हौसला दिया.’
150 बार देखी थी ‘शोले’
इस पोस्ट में ऋषभ ने अपने बचपन का एक रोचक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘मैं बचपन से ही अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता हूं और फिल्म ‘शोले’ को मैंने 150 बार से ज्यादा देखा है. मेरे घर में यह फिल्म इतनी बार चलती है कि डायलॉग तक हमें याद हो गए हैं. मैं यह बात हमेशा से बिग बी को बताना चाहता था, ऐसे में जब मैंने आखिरकार उनके सामने खड़े होकर यह बात बताई, तो ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक पूरी हो गई. यह वास्तव में मेरे ‘बकेट लिस्ट’ का खास पल था.’ तस्वीरों में ऋषभ साहनी, अमिताभ बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. उनके इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस खास मुलाकात पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऋषभ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यह दिन, यह पल और अमिताभ के साथ हुई बातचीत वह जिंदगी भर याद रखेंगे.
About the Author



