
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से टीवी पर राज कर रहा है. दिलीप जोशी ने जेठालाल का किरदार ऐसा प्ले किया कि हर कोई इसकी तारीफ करता नहीं थकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कई सितारे इस रोल को ठुकरा चुके थे.
कुछ टीवी शोज तो इतने पॉपुलर हुए कि उनके आगे बड़ी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म फेल है. बिल्कुल ऐसा ही एक कॉमेडी शो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो सालों से एंटरटेन करता आ रहा है. साल 2008 से अब तक ये शो हमेशा टॉप टीआरपी में बना रहता है तो इसका एक एक किरदार धूम मचाता है. टप्पू सेना हो या जेठालाल या फिर चंपक चाचा, सब के सब खूब पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को कई बड़े सितारों ने रिजेक्ट कर दिया था. जी हां, चलिए बताते हैं किस किस ने इस शो को रिजेक्ट किया था. (IMDb)

सबसे पहले ये बता देते हैं कि सालों से जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी किरदार निभा रहे हैं जो कि सबके चहेते हैं. उनके एक्सप्रेशंस से लेकर सबकुछ लोगों को खूब पसंद किया जाता है.वहीं दया के रोल में दिशा वकानी नजर आया करती थीं. हालांकि वह प्रेग्नेंसी के बाद शो को छोड़कर चली गई थीं. (IMDb)

1. राजपाल यादव<br />इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम राजपाल यादव का है जिन्हें सबसे पहले असित मोदी के शो का जेठालाल का किरदार ऑफर हुआ था. सभी जानते हैं कि राजपाल यादव अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वह इस किरदार के लिए बेस्ट माने जा रहे थे. लेकिन यादव ने इस किरदार को ठुकरा दिया था. सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘ये बहुत ही फाइन केरेक्टर हैं. एक आर्टिस्ट ही इस केरेक्टर को बनाते हैं.’ (IMDb)

2. अली असगर<br />अली ने भी टीवी पर कई यादगार रोल प्ले किए हैं वो बेशक कपिल शर्मा हो या फिर कहानी घर घर की. वह कॉमेडी सर्कस से लेकर कपिल के शो में दादी के रोल में भी खूब पसंद किए जा चुके हैं. उन्हें भी जेठालाल का रोल ऑफऱ हुआ था लेकिन उन्होंने डेट्स की वजह से रिजेक्ट कर दिया था. (IMDb)

3. कीकू शारदा<br />कपिल शर्मा के शो की जान रहने वाले कीकू शारदा को भी जेठालाल के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन वह लंबे समय के लिए किसी भी कमिटमेंट में बंधना नहीं चाहते थे. (IMDb)

4. एहसान कुरैशी<br />फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैशी को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था. (IMDb)

5. योगेश त्रिपाठी<br />दरोगा हप्पू सिंह के रोल से फेमस होने वाले योगेश त्रिपाठी भी इस शो का हिस्सा हो सकते थे. लेकिन जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. (IMDb)

कितना कमाते हैं जेठालाल<br />जहां कई बड़े बड़े धुरंधरों ने इसे रिजेक्ट किया तो वहीं दिलीप जोशी की किस्मत इस शो से चमक गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी एक एपिसोड के 1.5 लाख लेते हैं. हफ्ते में पांच एपिसोड आते हैं और इस हिसाब से वह हफ्ते के 7.5 लाख रुपये कमाते हैं. ‘कोईमोई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी की नेटवर्थ पिछले साल साल में बढ़कर 20 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़ रुपये हुई है. (IMDb)
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.