
Karan Kundrra Tejasswi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले कई सालों से रिश्ते में हैं. हाल ही में अफवाहें उड़ीं कि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. अब इस मामले में करण कुंद्रा ने करारा जवाब दिया है.
हाइलाइट्स
- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच आई दरार?
- फैल रही अफवाहों पर भड़क उठे करण कुंद्रा.
- करण कुंद्रा ने अफवाह फैलाने वालों को दिया करारा जवाब,
करण कुंद्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स और यूट्यूब वीडियोज के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिनमें दावा किया गया कि करण और तेजस्वी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. करण ने करारा जवाब देते हुए इशारा किया कि उनके खिलाफ की जा रही ऐसी सारी कवरेज पेड है. उन्होंने लिखा, ‘थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गल नहीं रही तुम्हारी.’
(फोटो साभार: Instagram@kkundrra)
‘बिग बॉस 15’ से शुरू हुई लव स्टोरी
शादी के सवाल पर क्या बोले थे करण कुंद्रा?
करण और तेजस्वी से अक्सर उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर सवाल किए जाते हैं. कुछ समय पहले न्यूज18 शोशा को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में करण ने बताया था कि वह और तेजस्वी एक-दूसरे के साथ बहुत मजबूत रिश्ते में हैं और शादी से जुड़े सवालों का उन पर कोई असर नहीं होता. उन्होंने कहा था, ‘सच कहूं तो अगर मैं प्रेशर लेना शुरू कर दूं, तो मैं अच्छा काम नहीं कर पाऊंगा. मैं एक एक्टर हूं और मुझे अपने जीवन में कई अहम फैसले लेने होते हैं.’
View this post on Instagram
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.