धर्मेंद्र के निधन के बाद देशभर में उनके फैंस दुखी हैं. इंडियन आइडल सीजन 16 ने ‘यादों की बरात’ एपिसोड में महान एक्टर को श्रद्धांजलि दी. जितेंद्र और बादशाह उन्हें याद करके भावुक हो गए.
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ ने एक इमोशनल पल पेश किया. शो का स्पेशल एपिसोड ‘यादों की बरात’ दिवंगत धर्मेंद्र को समर्पित रहा. इस सेगमेंट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी दिखाई दिए. जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच करीब पांच दशक की दोस्ती रही है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘धरम वीर’, ‘धर्म कर्म’ और ‘किनारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. सेगमेंट के दौरान, कंटेस्टेंट्स ने धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने गाए और उनके योगदान को याद किया. इस दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि शो के जज और मशहूर रैपर बादशाह भी इमोशनल हो गए.
हर फैन के लिए आइडल हीरो
बादशाह ने धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा कि वह असली पंजाब की आत्मा थे. उनके जाने से ऐसा लगता है जैसे पंजाब की खूबसूरती और खुशबू कुछ कम हो गई हो. उन्होंने कहा, ‘धर्मेंद्र जी हर फैन के लिए आइडल हीरो थे. वह जहां भी हैं, वहां खुश रहें.’ धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ और यह खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. कई बड़े सितारे देओल परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. इस बीच, जितेंद्र भी अपने पुराने दोस्त के घर पहुंचे और परिवार से मिले और संवेदनाएं व्यक्त कीं.
About the Author



