लिवर कैंसर से जूझ रही टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ी चीजों पर बात की है. वह काफी समय से कैंसर का इलाज करा रही हैं.हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी दुनिया कैंसर सर्जरी के बाद कैसे बदल गई है.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. वह स्टेज टू लिवर कैंसर का ईलाज करा रही हैं. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई और अब वो दवाइयों और आगे की ट्रीटमेंट ले रही हैं. बीते कुछ दिन तो उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. कैंसर का पता चलने के बाद से ही वह और उनकी पति काफी तनाव वाले दौर से गुजर रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ ने बयां की जर्नी
दीपिका कक्कड़ हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आई थीं. यहां उन्होंने अपने जिंदगी के सफर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे कैंसर के लक्षण दिखने बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया और उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी. वो दौर उनके लिए काफी मुस्किलों भरा रहा. एक्ट्रेस ने बाद में अच्छे डॉक्टरों और हेल्थकेयर टीम का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उस दौर में उनके लिए हर मुमकिन कोशिश की
सर्जरी के बाद बदल गई दुनिया
अपनी बात आगे रखते हुए दीपिका ने बताया, ‘सर्जरी होने के बाद मुझे पता लगा कि मेरी तो पूरी जिंदगी ही बदल गई है. मैं तो खुद को इतनी लकी मानती हूं कि मेरे आसपास ऐसे लोग हैं जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया, इतना मेरा ध्यान दिया. मेरे पास एक खुशहाल परिवार है, अच्छा खाना है. नहीं तो कितने ही ऐसे लोग हैं जिन्हें इलाज तक नसीब नहीं होता. जो लोगों का प्यार मुझे मिला मैं उसे बयां भी नहीं कर सकती.’
बता दें कि फिलहाल, दीपिका अब ठीक हो रही हैं, उन्होंने हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी करवाई है. उनकी हिम्मत और पॉज़िटिविटी फैंस के लिए बड़ी प्रेरणा बन रही है.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें


