
बिग बॉस में सिर्फ तीन दिन रहीं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस , लेकिन फीस सुनकर हर कोई रह गया था हैरान. उनकी एंट्री ने सीजन 4 को बना दिया था सबसे ज्यादा चर्चित.
हाइलाइट्स
- 200 में बिग बॉस की टीआरपी में था तगड़ा उछाल
- पामेला एंडरसन की फीस
- श्वेता तिवारी बनी थी विनर
पामेला एंडरसन की एंट्री सीजन 4 में हुई थी, जब सलमान खान पहली बार शो को होस्ट कर रहे थे. ‘बेवॉच’ फेम इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौजूदगी ने शो की टीआरपी को नई ऊंचाई दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पामेला ने महज तीन दिन के लिए शो में हिस्सा लिया और इसके लिए उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई. ये फीस उस वक्त किसी भी मेहमान के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मानी गई थी.
सीजन 4 का स्टार स्टडेड लाइनअप
अब बारी है बिग बॉस 19 की
18 धमाकेदार सीजन पूरे करने के बाद अब बिग बॉस अपने 19वें सीजन की तैयारी में जुट चुका है. सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे और शो के पहले प्रोमो की शूटिंग 8 से 12 जुलाई के बीच होने की संभावना है.
क्या फिर दिखेगा कोई ग्लोबल सरप्राइज?
बिग बॉस के हर सीजन में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जो लोगों को चौंका देता है. अब देखना ये है कि सीजन 19 में फिर कोई पामेला एंडरसन जैसी इंटरनेशनल एंट्री होती है या नहीं. फिलहाल फैंस को शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और प्रोमो का बेसब्री से इंतजार है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.