Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर पर धमासान के संकेत मिले हैं. मेकर्स ने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों का ‘सच्चाई का आईना’ से सामना करवाते हैं. आखिर में अभिषेक बज…और पढ़ें
अभिषेक बजाज की हरकत से बदला खेल.
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के दर्शकों को अगले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा, जिसकी एक छोटी सी झलक मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो में दिखा दी है. दरअसल, बिग बॉस ने ‘सच्चाई का आईना’ से घरवालों का सामना करवाया, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स के दिल की बात खुलकर उनके जुबां पर आई है. रियलिटी शो के एक टास्क में अभिषेक बजाज की वजह से दो कंटेस्टेंट भी नॉमिनेट हो गए हैं. मेकर्स ने टास्क की छोटी सी झलक दिखाकर घर में बड़े धमासान की ओर इशारा किया है.
बिग बॉस में घरवालों की किस्मत उनके नॉमिनेशन तय करेगी. बिग बॉस ने दो-दो की जोड़ी में घरवालो को बुलाया और फिर उनका आमना-सामना करवाया. शुरुआती फुटेज में जीशान कादरी, अभिषेक बजाज से कहते हैं, ‘चौड़ में आप आते हैं, हर जगह, यहां चौड़ में क्या कीजिएगा, घर है…’. दूसरे फुटेज में फरहाना किसी से कहती हैं कि आपसे घटिया और वाहियात इंसान मैंने आज तक नहीं देखा है. ‘सच्चाई के आईना’ के सामने तान्या मित्तल और अशनूर के मतभेद खुलकर सामने आते हैं.