
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया…और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
चिंटू – यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू – फिर सुबह बीवी की खबर ली या नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी.
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
भोलू- मैम, मुझे बर्ड फ्लू हो गया था.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
भोलू- आपने इंसान समझा ही कहां. रोज तो मुर्गा बनाती हो..
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
यही कि, लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं…
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…
बेटा- (हैरान होकर) पर क्यों?
बाप- ताकि मेरा काला कोट तेरे काम आ जाए…
पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं.
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो.
भाभी- खोदकर देखा.
पड़ोसी बेहोश
गोलू : भगवान लड़कियां हमेशा प्यारी होती हैं पर बीवी क्यों इतनी खतरनाक होती है?
भगवान : क्योंकि लड़कियां मैं बनाता हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो,
तुम्हारी समस्या तो तुम ही झेलो…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.