
Romantic beaches in India: घूमना एक थेरेपी है. नई जगह जाने के बाद इंसान रिफ्रेश महसूस करता है. अक्सर कपल्स ऐसी ही डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं जहां उनका रिलेशनशिप ताजगी से भर जाए और वह जगह उन्हें रोमांटिक लगे. भारत में ऐसे कई बीच है जो बेहद खूबसूरत हैं. यहां की शाम उनके खास पलों को यादगार बना सकती है और वह कभी इस सनसेट डेट को भूल नहीं पाएंगे.

गोवा एक ऐसी जगह है जो हर किसी को एनर्जी से भर देती है. यहां का माहौल बेहद अलग है. जितनी ये जगह खूबसूरत है, उतने ही यहां के बीच रोमांटिक हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो यहां के पालोलेम बीच पर जाएं. यहां ढलता हुआ सूरज और शाम का माहौल, इस जगह को खास बना देता है. (Image-Canva)

कपल्स को वही जगह पसंद आती है जहां लोगों की भीड़ भाड़ ना हो. केरल का मरारी बीच ऐसी ही एक जगह है. यहां बेहद शांति है. आप सनसेट के समय अपने पार्टनर के साथ यहां हाथों में हाथ डाले नंगे पांव वॉक कर सकते हैं. शाम के समय यहां का आसमान और चारों तरफ फैले नारियल के पेड़ किसी कैनवस पर उकेरी गई पेंटिंग से कम नहीं लगते. (Image-Canva)

अंडमान-निकोबार के बीच बेहद रोमांटिक हैं. यहां की सफेद रेत, साफ नीला पानी इस जगह को परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाता है. यहां का राधानगर बीच किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ढलता हुआ सूरज पूरे माहौल को खुशनुमा बना देता है. यह जगह फोटोशूट के लिए भी परफेक्ट है. (Image-Canva)

केरल का कोवलम बीच किसी भी कपल को अपना दीवाना बना सकता है. इस बीच की वाइब्स ही अलग हैं. इस बीच पर एक लाइट हाउस है जहां से शाम को आप दूर तक फैला समुद्र और सनसेट का निहार सकते हैं. अगर आपको वॉटर स्पोर्ट्स पसंद है तो कपल इस एक्टिविटी का भी शाम को मजा ले सकते हैं. ढलता सूरज इस जगह को बेहद खूबसूरत बना देता है. यहां आप बीच वॉक के साथ कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं. (Image-Canva)

तमिलनाडु का कन्याकुमारी बीच बेहद खास है. अरब की खाड़ी, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का मिलन इस जगह को अलग बनाता है. शाम को सूरज ढलने के दौरान आसमान के साथ-साथ समुद्र का पानी भी नारंगी, पीला और लाल रंग का दिखने लगता है. ठंडी हवाओं के बीच समुद्र का किनारा बेहद रोमांटिक एहसास कराता है. (Image-Canva)

चांद को हमेशा से रोमांस से जोड़ा गया है. अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं तो कर्नाटक के गोकर्ण में हाफ मून बीच पहुंच जाएं. यह बीच आधे चांद के आकार है जहां का रेत शाम को सूरज की किरणें पड़ते ही चमक जाता है. यह बेहद शांत बीच है. यहां हट भी बने हुए हैं जहां आप पार्टनर के साथ सुकून से बैठकर सनसेट देख सकते हैं. (Image-Canva)
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.