
क्या है ‘नेकेड फ्लाइंग’?
‘नेकेड फ्लाइंग’ का मतलब है – बिना ज़रूरी सामान के सफर करना. यानी एकदम मिनिमल पैकिंग, सिर्फ उतना ही सामान जो आपकी सीट के नीचे एक छोटे बैग में आ जाए. जैसे एक पर्स, लैपटॉप बैग या छोटा बैकपैक. इस ट्रेंड का मकसद है – चेक-इन की लंबी कतारों से बचना, भारी भरकम सूटकेस के झंझट से दूर रहना और ट्रैवल को बनाए रखना हल्का, तेज़ और बिना तनाव के.
टोटली बेयर (Totally Bare):
ये वो लोग हैं जो बिल्कुल बेसिक सामान लेकर चलते हैं – जैसे सिर्फ फोन, वॉलेट, चार्जर और शायद सनग्लासेस. इनके पास न एक्स्ट्रा कपड़े होते हैं और न ही टॉयलेटरीज़. ये ट्रेंड उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो शॉर्ट ट्रिप पर जा रहे हैं और बेफिक्र सफर चाहते हैं.
ये लोग कम सामान कैरी करते हैं, लेकिन सब कुछ छोड़ना इनके बस की बात नहीं. ये अपने जैकेट, वेस्ट या कार्गो पैंट की हर पॉकेट में कुछ न कुछ भर लेते हैं– जैसे स्नैक्स, छोटा फर्स्ट एड किट या ट्रैवल साइज टॉयलेटरीज़. यानी स्मार्ट ट्रैवलर्स, जो तैयार तो रहते हैं, लेकिन बैग नहीं उठाते.
डिलीवरी क्रू (Delivery Crew):
ये ट्रैवलर्स अपना भारी सामान पहले ही मंज़िल पर पहुंचा देते हैं. यानी वे अपना लगेज कुरियर या डिलीवरी सर्विस के ज़रिए भेजते हैं, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें कुछ भी उठाना न पड़े. थोड़ा प्लानिंग और खर्च ज़रूर लगता है, लेकिन सुविधा जबरदस्त मिलती है.
हालांकि ये ट्रेंड मज़ेदार लग सकता है, लेकिन इसके अपने नुकसान भी हैं. कई बार लोग जगह पहुंचकर कपड़े खरीदते हैं, जो बाद में उन्हें वापसी के लिए नया बैग खरीदने या सामान कुरियर करने के झंझट में डाल देता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिपोर्ट मे पाया गया है कि, ‘फ्लाइंग नेकेड’ ट्रेंड को बढ़ावा देने वाले ट्रैवलर्स मानते हैं कि इससे ट्रैवल दौरान किसी तरह के निर्णय लेने की थकावट (decision fatigue) भी कम होती है. 2024 की एक ग्लोबल ट्रैवल स्टडी के मुताबिक, 35% युवा यात्रियों ने माना कि वे अब सिर्फ कैरी-ऑन या पर्सनल बैग के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं. वहीं, अमेरिका और यूरोप में कुछ एयरलाइंस अब “लाइट-ट्रैवल इंसेंटिव” भी दे रही हैं– जैसे जल्दी बोर्डिंग या फ्री सीट अपग्रेड. यानी अब लाइट ट्रैवल को केवल सुविधा नहीं, बल्कि स्टाइल और स्मार्टनेस का प्रतीक माना जा रहा है. हमारे देश में भी ये ट्रेंड काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.