
Switzerland of Bihar: करमचट डैम, कैमूर की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जिसे ‘बिहार का स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है. हरियाली, शांत झील, पहाड़ और अब बोटिंग की सुविधा इसे फैमिली पिकनिक और रोमांटिक ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.

कैमूर की गोद में बसा करमचट डैम, अपनी हरी-भरी वादियों और शांत झील जैसे दृश्य के कारण अब ‘बिहार का स्विट्ज़रलैंड’ कहलाने लगा है. नीला पानी, ऊँचे पहाड़ और झील के किनारे की शांति इसे बेहद खास बनाती है.

करमचट डैम का मौसम अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों जैसा प्रतीत होता है. बादलों की आवाजाही, ठंडी हवा और हरियाली से ढके चट्टानों की छांव में बैठना एक शांत अनुभव देता है.

डैम का पानी इतना साफ और स्थिर है कि इसमें सामने की पहाड़ियों का प्रतिबिंब स्पष्ट नजर आता है. यह दृश्य हर नेचर फोटोग्राफर की पसंद बन चुका है.

यह जगह उनके लिए है जो शहर की हलचल से दूर शांति चाहते हैं. झील के किनारे बैठकर बहती हवा और पानी की धीमी सरसराहट आत्मा को सुकून देती है.

करमचट डैम की खासियत यह है कि यहां जंगल, पहाड़ और जलाशय तीनों एक ही जगह मिलते हैं. हर फ्रेम फोटोग्राफी का मास्टरपीस बन सकता है.

करमचट डैम पर अब बोटिंग की सुविधा भी शुरू हो चुकी है. झील में बोटिंग करते वक्त जब चारों ओर पहाड़ और हरियाली का दृश्य सामने आता है, तो वह पल जिंदगी भर के लिए याद बन जाता है. परिवार और दोस्तों के साथ यह अनुभव रोमांच और सुकून दोनों देता है.

कई पर्यटक कहते हैं कि यहां का हर नज़ारा नेचर की लाइव पेंटिंग लगता है. चाहे वो पहाड़ियों के बीच से झाँकता सूरज हो या झील में गिरते पत्तों की हलचल.

रोमांटिक लोकेशन की तलाश में रहने वाले युवा जोड़े और ट्रैवल ब्लॉगर यहां खूब आते हैं. इसका शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती है.

करमचट डैम केवल सुंदरता ही नहीं, यहाँ आसपास के गांवों की लोकजीवन और सादगी भी देखने लायक होती है. मिट्टी के घर, खेत और ग्रामीण लोगों की मुस्कान इस अनुभव को और भी गहराई देती है. अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो करमचट डैम, कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. नजदीकी रेलवे स्टेशन भभुआ रोड (मोहनिया) है, जो कि ग्रैंड ट्रंक रोड (GT Road) पर स्थित है. वहां से टैक्सी या स्थानीय वाहन से सीधे करमचट डैम तक पहुंचा जा सकता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.