आखिर इजराइल में ऐसा क्या है जिसे देखने दुनिया भर से लोग आते हैं?
1.यरुशलम: तीन धर्मों की धड़कन और इतिहास का खजाना
सबसे पहले बात करें यरुशलम (Jerusalem) की. यह शहर यहूदी, ईसाई और इस्लाम, तीन प्रमुख धर्मों की धड़कन माना जाता है. ये जगह किसी ओल्ड सिटी जैसा अनुभव देता है. पश्चिमी दीवार (Western Wall), चर्च ऑफ होली सेपल्चर और मशहूर डोम ऑफ द रॉक को देखने के लिए रोज़ हजारों लोगों की भीड़ यहां आती है. आध्यात्मिकता और इतिहास का ऐसा संगम दुनिया में कहीं और मिलना मुश्किल है.
2.तेल अवीव: बीच, नाइटलाइफ़ और मॉडर्न लाइफस्टाइल का स्वर्ग
वहीं, तेल अवीव (Tel Aviv) बिल्कुल इसके उलट है. यह जगह मॉर्डन, रंगीन और हमेशा जागता हुआ शहर है. शानदार बीच, डांस क्लब, खुली कैफ़े कल्चर और फूड मार्केट्सा की वजह से इसे ‘मिडिल ईस्ट का मियामी’ कहा जाता हैं. गॉर्डन बीच और कारमेल मार्केट यहां के सबसे पॉपुलर स्पॉट्स हैं.
3.डेड सी: दुनिया का नेचुरल स्पा जहाँ पानी में तैरते हैं बिना डूबे
इसके बाद नंबर आता है डेड सी (Dead Sea) का, जिसे दुनिया का ‘नेचुरल स्पा’ कहा जाता है. यह पृथ्वी का सबसे निचला बिंदु है और इसकी खारे पानी में बिना डूबे तैरना एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो हर टूरिस्ट अपनी लाइफ में एक बार अवश्य आज़माना चाहता है. यहां की मिनरल मड स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है.
4.मसादा फोर्ट्रेस: सूर्योदय के साथ देखने लायक प्राचीन किला
यहां का मसादा फोर्ट्रेस (Masada Fortress) एक ऊंची चट्टान पर बना प्राचीन किला है. सूर्योदय के वक्त यहां पहुंचना अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव देता है.
5.गैलीली झील: पहाड़ों और आध्यात्मिक माहौल से घिरी शांत जगह
उत्तरी इजराइल में मौजूद गैलीली झील (Sea of Galilee) भी काफी पॉपुलर है. पहाड़ों से घिरी शांत झील, चारों ओर बसे छोटे कस्बे और एक पवित्र इतिहास यहां आने वाले यात्रियों को आध्यात्मिक सुकून देती है. वहीं हाइफ़ा (Haifa) का बहाई गार्डन काफी खूबसूरत है जहां से पूरे शहर को ऊपर से देखना मेमोरेबल एक्सपेरियेंस देता है.
6.कैसारिया: रोमन इतिहास और समुद्र किनारे
जिन लोगों को रोमन इतिहास पसंद है उन्हें यहां जरूर जाना चाहिए. उनके लिए कैसारिया (Caesarea) किसी खजाने से कम नहीं. समुद्र किनारे बने प्राचीन रोमन थिएटर, पुराना बंदरगाह और सुंदर बीच इसे यूरोप जैसा फील देता है. यही नहीं, रेड सी के किनारे बसे इलात (Eilat) में स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. यहां की पानी के नीचे की दुनिया बेहद रंगीन और खूबसूरत है.
7.अको और सफ़ेद: रहस्यमय गलियों और कला से भरे ऐतिहासिक कस्बे
अगर पुरानी गलियों और रहस्यमय माहौल आपको खींचते हैं तो अको (Akko) और सफ़ेद (Safed) जरूर जाएं. अको की क्रूसेडर काल की इमारतें और बाज़ार आज भी सदियों पुरानी कहानियां बयां करती हैं जबकि सफ़ेद कलाकारों और मिस्टिक कल्चर का केंद्र है.
इस तरह कह सकते हैं कि यहां आपको इतिहास, समुद्र, रोमांच, कल्चर का मेल रोमांचित करेगा. इजराइल छोटा जरूर है, लेकिन इसे घूमने के बाद हर यात्री एक ही बात कहता है कि जो अनुभव यहां मिलते हैं, वे दुनिया में कहीं और नहीं.


