
Tips And Tricks: पूजा के बाद आरती का दीया साफ करने में क्या आप भी परेशान होती हैं? ये तरीका जान लें, खड़े-खड़े 5 मिनट में सारी गंदगी होगी बाहर. दीया एकदम नया जैसा चमकेगा.
भारत की ज्यादातर आबादी हिंदू है. ज्यादातर घरों में पूजा की परंपरा है. वहीं, लगभग जगहों पर आरती के बाद दीये काले पड़ने की दिक्कत भी आती है. आरती के ये दीये तांबे या पीतल के होते हैं. रोज-रोज तेल और आग की से काले और चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी आसानी से दीये को पहले जैसा नया बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके को जरूर अपनाएं. इससे आपका दीया नया जैसा हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक, आप इस घरेलू नुस्खे को अपना कर दीया बिना रगड़े ही साफ कर सकते हैं. ये तरीका आपकी रसोई से ही निकल सकता है. तरीका बेहद आसान है, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया…

दीये को घर में साफ करने के लिए आपको 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट, आधा कटा नींबू का रस, जरूरत के हिसाब से पानी, एक पुराना बर्तन की आवश्यकता होगी. इसके इस्तेमाल से आप दीये को साफ करेंगे.

सबसे पहले एक पुराना बर्तन लेना है. इसमें चिपचिपे और काले दीये डालने हैं. इसमें आप तांबे के और भी दूसरे पूजा के बर्तन डाल सकते है. इसमें पानी उतना लें, जितने में दीया सहित पूरा सामान डूब जाएं.

दीये रखे बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा और लिक्विड डिटर्जेंट डाल दें. फिर आधे घंटे बाद आधा कटा निंबू निचोड़ दें. अब बर्तन को गैस पर चढ़ा दें. करीब 15 मिनट तक उबालें. अब आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा और चिपचिपे और काले दीये नर्म हो जाएंगे.

गैस से उतारने के बाद बर्तनों को थोड़ा ठंडा होने दें. फिर ठंडे पानी से इसे धो ले. आप देखेंगे कि आपके दीये बिना रगड़े ही साफ हो चुके हैं.

बेकिंग सोडा को एक क्लीनर के रूप में जाना जाता है, जो गंदगी और जली हुई परत को आसानी से निकालने का काम करता है. बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक और बहुमुखी क्लीनर है जो घर के विभिन्न हिस्सों की सफाई में मदद कर सकता है. यहां कुछ तरीके हैं, जिनसे आप बेकिंग सोडा का उपयोग क्लीनर के रूप में कर सकते हैं.