Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठते ही कुछ अशुभ वस्तुओं को देखने से बचना चाहिए. वरना पूरा दिन खराब जा सकता है. इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले ऐसी चीजों को ही देखना चाहिए जो शुभ मानी जाती हैं और मन में सकारात्मक सोच पैदा करें. आइए जानते हैं, सुबह किन चीजों को देखने से बचना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को कभी भी जूठे बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि रात में जूठे बर्तन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं और लक्ष्मी का वास नहीं होता. अगर आपने किसी दिन या रात को जूठे बर्तन छोड़ दिए हैं तो सुबह उठने के बाद पहले इसे ना देखें.

इसके अलावा सुबह उठते ही किसी अपनी या फिर अन्य किसी लोगों की परछाई को खोलकर भी नहीं देखना चाहिए.वास्तु शास्त्र के अनुसार इस गलती को करने से जातक के कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ता है और पूरा दिन खराब हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद या फिर खराब घड़ी या बंद या खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आप गलती से सुबह उठते ही बंद या खराब घड़ी को देखते हैं. इसकी वजह से आपको जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सुबह जागते ही बंद या खराब घड़ी को ना देखें.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सुबह जगते ही भूलकर भी कभी फटे हुए शीशा या फटा हुआ कांच नहीं देखना चाहिए. फटा हुआ शिशा या फटा हुआ कांच के दर्शन करने से आपका पूरा दिन खराब हो सकता है. हालांकि कई लोगों के फोन के स्क्रीन भी फटे होते हैं, जो सुबह जगते ही वह फोन पर नजर डालते हैं. ऐसे में लेकिन फटा हुआ शिशा और फटा हुआ कांच का दर्शन करने से आपका पूरा दिन बिगड़ सकता है.

सुबह उठते ही अपने मुख्य दरवाजे पर रखें कूड़ा या कचरा को जमा होने ना दें. जागते ही किसी भी तरह के घर के बेकार पड़े कूड़े कचरे को न छुए. ऐसा करने से आपका दिन पूरा बेकार हो जाएगा और आप पूरे दिन परेशान रहेंगे.


