
Tips & Tricks: बरसात में मच्छरों से बचने के लिए नीम, प्याज के छिलके और तेजपत्ते का मिश्रण बनाकर दीपक में जलाएं. यह उपाय सस्ता, सरल और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है. सबसे खास बात यह है कि आपके अपने घर में केमिकलयुक्त प्रोडक्ट यूज करने की आवश्यकता नहीं है. केमिकलयुक्त लिक्विड आपके सेहत को नुकसान पहुंचाता है.

: बरसात का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लेकर आता है. वहीं मच्छरों के प्रकोप में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होती है. यह मच्छर न केवल परेशान करते हैं. बल्कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देते हैं.

ऐसे में जरूरत होती है एक ऐसा उपाय अपनाने कि जो कारगर होने के साथ-साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित हो. आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बता रहे हैं.

जो बरसात के मौसम में मच्छरों को दूर भगाने के लिए बेहद असरदार और सरल है. इस उपाय को बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीम के कुछ हरे पत्ते तोड़ने हैं. इन पत्तों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें जब पत्ते पूरी तरह सूख जाएं.

तो इनमें प्याज के सूखे छिलके और कुछ तेजपत्ते मिला लें. अब इन तीनों चीजों को एक साथ पीसकर एक मोटा चूर्ण तैयार कर लें. यह मिश्रण तैयार हो जाने के बाद इसे एक मिट्टी के दीपक में भरें और दीपक को जलाकर घर के किसी कोने आंगन या खिड़की के पास रख दें.

इससे जो धुआं उठेगा वह न केवल मच्छरों को भगाने में मदद करेगा बल्कि आपके घर की हवा को भी शुद्ध करेगा. यह एक प्राकृतिक धूप की तरह काम करता है. जिससे वातावरण साफ-सुथरा और ताजगी से भरा रहता है.

यह देसी नुस्खा खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है. जो छोटे बच्चों, बुजुर्गों या पालतू जानवरों के साथ रहते हैं. और केमिकल युक्त मच्छर-मार उत्पादों से बचना चाहते हैं. यह उपाय सस्ता, सरल, और हर घर के लिए पूरी तरह अनुकूल होता है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.