
Tips and Tricks: घर की सफाई करते वक्त अक्सर एक चीज़ छूट जाती है वह स्विच बोर्ड. यहीं वह जगह होती है जहां लोग सबसे ज्यादा हाथ लगते हैं और सबसे जल्दी गंदगी जमा होती है. खासतौर पर किचन और ड्रॉइंग रूम के स्विच बोर्ड पर तेल, धूल और कालापन धीरे-धीरे जम जाता है, जो देखने में बेहद ही खराब लगता है. ऐसे में कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर इसे दूर कर सकते है.

स्विच बोर्ड चाहे कितना भी नया क्यों न हो उस पर जमी धूल, तेल और गंदगी समय के साथ गंदी परत बना देती है. यह न सिर्फ देखने में खराब लगता है बल्कि पूरे घर की सफाई पर भी असर डालता है लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खा और मिनटों में स्विच बोर्ड की खोई चमक लौटा सकते है.

बाजार में मिलने वाले केमिकल्स महंगे भी होते हैं और सुरक्षित भी नहीं माने जाते है. ऐसे में काम आता है, देसी घरेलू नुस्खा जो न केवल सस्ता होता है बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और असरदार भी होता है. ऐसे में रोजाना घरेलू कामों में आने वाली वस्तुओं का उपयोग करके अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते है. इसके लिए नीम्बू, सिरका, नमक का उपयोग करना है.

जैसे टूथपेस्ट आपके दांतों को चमकाता है वैसे ही ये आपके स्विच बोर्ड को भी नया बना सकता है. सफेद नॉन-जेल टूथपेस्ट लें और उसे गंदे स्विच बोर्ड पर हल्के हाथों से लगाकर रख देना है फिर पुराने टूथब्रश की मदद से हल्का रगड़ें. कुछ मिनटों बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें जिससे यह एकदम साफ हो जाएगा.

अगर आपके फ्रिज में नींबू पड़ा-पड़ा सूख रहा है तो अब उसका बेहतरीन इस्तेमाल घर की सफाई व्यवस्था में कर सकते है. आधे कटे नींबू पर नमक छिड़ककर और उसे स्विच बोर्ड पर रगड़ना है. नींबू की अम्लीय शक्ति और नमक की रगड़ मिलकर पुरानी गंदगी को दूर कर देते है.

बेकिंग सोडा सिर्फ केक बनाने के लिए काम मे नहीं आता है बल्कि यह सफाई में भी कमाल करता है. थोड़ा सा बेकिंग सोडा और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं और किसी ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. फिर सूखे कपड़े से साफ करने से पुराना दाग चुटकियों में साफ हो जाएगा.

किचन की अलमारी में रखा सिरका स्विच बोर्ड के लिए वरदान साबित हो सकता है. रुई को सिरके में डुबोकर गंदे स्विच बोर्ड पर लगाएं और 5-7 मिनट तक रगड़ें. इसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ देना है. यह गंदगी को रुई में समेट लेता है और स्विच बोर्ड चमक उठेगा.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.