
सबसे पहले घर को रखें साफ और सूखा
छछूंदर को गंदगी, सीलन और नमी वाली जगहें बेहद पसंद हैं. इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपने घर को हमेशा साफ रखें. रोज फर्श पर पोछा लगाएं, किचन में झूठे बर्तन इकट्ठे न होने दें और कोई भी खाना खुला न छोड़ें. बरसात में अक्सर दीवारें भीग जाती हैं और वहां हल्की फंगस लग जाती है जो छछूंदर को बहुत लुभाती है. ऐसे में कोशिश करें कि कमरे सूखे रहें. इसके लिए आप कोनों में या कमरे में नमक के कटोरे रख सकते हैं. नमक नमी सोख लेता है और घर सूखा बना रहता है.
पुदीना और कपूर की खुशबू छछूंदर को बिलकुल भी पसंद नहीं आती. आप पुदीने की पत्तियों को दरवाजों, खिड़कियों और उन जगहों पर रखें जहां से छछूंदर आने की संभावना है. कपूर के टुकड़े भी छोटे-छोटे करके कोनों में रख दें. इनकी तेज खुशबू से छछूंदर वहां टिकेंगे नहीं.
काली मिर्च और लहसुन का आसान स्प्रे
इस नुस्खे की आजकल खूब चर्चा है. इसके लिए कुछ काली मिर्च पाउडर, लहसुन की कलियां और पानी लेकर इन्हें अच्छे से मिला लें. फिर इसे स्प्रे बोतल में डालकर वहां छिड़कें जहां छछूंदर दिखी हो. काली मिर्च की तीखापन और लहसुन की गंध छछूंदर को वहां से भागने पर मजबूर कर देती है.
लौंग की महक छछूंदर के लिए बेहद तकलीफदेह होती है. कुछ लौंग कपड़े में बांधकर उस जगह रखें जहां से छछूंदर आने की आशंका हो. इसी तरह नीम की पत्तियों को भी घर के कोनों में रखें. नीम की कड़वी खुशबू छछूंदर को घर से दूर रखने में मदद करेगी.
तारपीन का तेल आजमाएं
तारपीन का तेल बहुत तेज महक वाला होता है. पुराने कपड़े में इसे डालकर उन जगहों पर रखें जहां आपको लगता है छछूंदर आती हैं. इसकी गंध से छछूंदर तुरंत दूर भागेंगी.
रसोई का कूड़ा कभी खुला न रखें. नालियों की सफाई समय-समय पर करते रहें ताकि वहां गंदगी न जमे. रात को किचन की स्लैब और डाइनिंग टेबल को अच्छे से साफ करें. घर में हमेशा थोड़ी रोशनी रखें ताकि छछूंदर अंधेरे में छुप न सकें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.