
How to Dry Bedsheets Without Sunlight: बारिश में कपड़े, चादर और कंबल जल्दी नहीं सूखते जिससे उनमें सीलन और बदबू भर जाती है. बेकिंग सोडा, सिरका, नीम के पत्ते और कपूर जैसे घरेलू उपाय इनकी गंध दूर करने में बेहद कारगर हैं. इन आसान तरीकों से बिना धूप के भी कपड़े, चादर और कंबल को ताजगी भरा बनाए रखें.

How to Dry Clothes Without Sunlight: बारिश का मौसम जितना सुहाना और ठंडक से भरा होता है, उतनी ही परेशानियां भी अपने साथ लाता है. चारों तरफ हरियाली और ताजगी तो रहती है, लेकिन घर में गीले कपड़े, चादरें और कंबलों से उठने वाली सीलन और बदबू बहुत परेशान करती है. बरसात में धूप ठीक से नहीं निकलती, जिससे कपड़े, चादर और कंबल जल्दी सूख नहीं पाते. ऐसे में उनमें अजीब सी गंध और नमी भर जाती है. तब सवाल उठता है कि बिना धूप के इस गंध और सीलन को कैसे दूर करें? चलिए जानते हैं कुछ आसान देसी उपाय, जो आपके कपड़े, चादर और कंबल को बिना धूप के भी ताजगी दे सकते हैं.

बेकिंग सोडा का कमाल: रसोई में रखा बेकिंग सोडा नमी और गंध दोनों को खींचने में बहुत असरदार होता है. बस कपड़े, चादर या कंबल पर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़क दें. कुछ घंटे के लिए छोड़ दें और फिर झाड़कर या हल्का वैक्यूम कर लें. इससे बदबू काफी हद तक चली जाएगी.

सिरके का स्प्रे: सफेद सिरका बैक्टीरिया मारने में बहुत अच्छा होता है. बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. अब इस घोल को कपड़े, चादर या कंबल पर हल्का छिड़कें और खुली हवा वाली जगह पर सूखने के लिए रख दें. कुछ ही देर में बदबू गायब हो जाएगी.

नीम के पत्ते या कपूर: नीम में नेचुरल एंटीफंगल गुण होते हैं और कपूर भी नमी व गंध को दूर करने में कारगर है. कंबल या चादर के बीच में नीम के पत्ते या कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें. कुछ घंटों बाद देखेंगे कि नमी कम हो गई है और एक हल्की सी ताजगी भरी खुशबू आने लगी है.

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल: अगर धूप नहीं निकल रही है तो हेयर ड्रायर की हल्की गर्म हवा भी बहुत मदद करती है. ध्यान रखें ड्रायर को कम तापमान पर रखें ताकि कपड़े, चादर या कंबल खराब न हों. इससे नमी जल्दी उड़ जाएगी.

कॉफी बीन्स या एक्टिवेटेड चारकोल: ये दोनों चीजें बहुत अच्छे शोषक होते हैं. एक कपड़े की छोटी थैली में कॉफी बीन्स या चारकोल डालकर कपड़े, चादर या कंबल के पास रख दें. कुछ ही घंटों में आप फर्क महसूस करेंगे.

खुली हवा में रखें: अगर मौका मिले तो कपड़े, चादर या कंबल को थोड़ी देर खुली हवा में रखें. इससे भी नमी और बदबू काफी हद तक दूर हो जाएगी.

एरोमेटिक ऑयल या पाउच का इस्तेमाल: अगर आप चाहते हैं कि कपड़े, चादर या कंबल में ताजगी बनी रहे तो लैवेंडर ऑयल, रोजमेरी या नींबू के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें रुई में डालकर कपड़ों के पास रख सकते हैं. या फिर बाजार में मिलने वाले छोटे एरोमा पाउच भी अलमारी या कंबल के बीच रख दें. इससे न केवल नमी की बदबू कम होगी बल्कि कपड़े और चादरें हल्की खुशबू भी देती रहेंगी.

<br />तो अब जब भी बारिश में आपके कपड़े, चादर या कंबलों से अजीब सी गंध आए, तो इन आसान घरेलू नुस्खों को आजमाएं. इससे बिना धूप के भी आपके घर में ताजगी बनी रहेगी और आप सुकून से इस मौसम का मजा ले पाएंगे.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.