Gardening Tips : रांची के गार्डनिंग एक्सपर्ट प्रभात के अनुसार, सही खाद, पानी, किचन वेस्ट और काला पानी देने से ठंड में बगिया रंग-बिरंगे फूलों से भर जाएगी. साथ ही आपका गार्डन भी हरा-भरा नजर आएगा.
रांची के गार्डनिंग एक्सपर्ट प्रभात बताते हैं कि आपका पूरा घर खूबसूरत और महकदार फूलों से भर जाएगा. इसके लिए आपको बस 2-4 काम करना होगा. सबसे पहली बात तो आपको पौधे को मरने नहीं देना है. मतलब कि जब पौधे की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाती है, तो वह मर जाता है, लेकिन बात है इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होती क्यों है. क्योंकि, आप उसको सही मात्रा में खाना नहीं दे रहे हैं.
पर्याप्त मात्रा में करें देखभाल
उन्होंने बताया कि कई बार लोगों को लगता है कि हम अधिक खाद देंगे, तो और अच्छा फूल आएगा. ऐसा नहीं है. आप गोबर व केचुआ खाद को मिला लीजिए और हर दो-तीन दिन में एक-एक मुट्ठी जड़ के पास डालते रहिए. सुबह एक गिलास पानी और शाम में आधा गिलास पानी बस इतना ही डालना है. चाहे गेंदा फूल का हो गुलाब कहो या डालिया कोई भी हो. पौधों में फूल लद जाएगा.
इसके बाद आप घर पर ही किचन वेस्ट को जमीन के अंदर डालना शुरू कर दें. दो-तीन दिन में ही यह खाद का रूप ले लेगा. इसको भी डालिए. ऐसे में किचन का बेस्ट भी रीसायकल होगा और यह सबसे तगड़ा खाद होता है. इसके अलावा आप एक घर पर काला पानी तैयार कर लीजिए, एक बाल्टी पानी लीजिए और उसमें हर दिन 2 केला खाकर उस केले के छिलके को पानी में डालते रहिए. एक हफ्ते के अंदर पानी काला हो जाएगा.
इस काले पानी को हर दिन दीजिए आधा-आधा गिलास
इस काले पानी को आपको अपने पौधे में हर दिन आधा-आधा ग्लास देना है और अपने पौधे को ऐसी जगह ही रखिए. जहां पर 8 घंटे का पर्याप्त धूप है. बस आप इतना ही कर लीजिए और फिर देखिए आपके गार्डन में 10 तरह के फूल रंग बिरंगे ना हो तो कहिए.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें


