How to Clean Railings: घर की सफाई हर किसी की प्राथमिकता में होती है. इस दौरान लोग हर एक कोने को चमकाने की पूरी कोशिश करते हैं. घर की दीवारों से लेकर फर्नीचर और खिड़कियां तक खूब साफ करते हैं, अगर कुछ रह जाता है तो वह है छत और सीढ़ियों पर लगी रेलिंग? जानिए इनको साफ करने का आसान तरीका-
घर की रेलिंग सफाई जरूरी क्यों
घर की सीढ़ियों या छत पर लगी रेलिंग को साफ रखने के कई फायदे होते हैं. दरअसल, कई बार रेलिंग गंदी और चिपचिपी होने के चलते लोग इसे छूना अवॉयड कर देते हैं. जिससे सीढ़िया उतरते समय उनके गिरने का रिस्क बढ़ जाता है. वहीं, रेलिंग को समय-समय पर साफ करने से इस पर बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं. ऐसे में घर के सभी सदस्य बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार होने से बच सकते हैं.

लकड़ी की रेलिंग कैसे साफ करें
लकड़ी की रेलिंग को क्लीन करने के लिए हार्ड कैमिकल या स्क्रब का इस्तेमाल ना करें. इससे ना सिर्फ रेलिंग को नुकसान पहुंचता बल्कि आपके हाथों में भी रैशेज होने का खतरा रहता है. ऐसे में लकड़ी की रेलिंग को साफ करने के लिए आप पानी में थोड़ा सा नींबू का रस या फिर सिरका मिक्स कर लें. फिर कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़ें और फिर रेलिंग को अच्छी तरह से पोंछ दें. इससे रेलिंग साफ और बैक्टीरिया फ्री हो जाएगी. वहीं बरसात के मौसम में रेलिंग को पानी से दूर रखकर आप इसे खराब होने से बचा सकते हैं.
स्टील की रेलिंग कैसे साफ करें
घर में लगी स्टील की रेलिंग को साफ करने के लिए आप माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में डिटर्जेंट या माइल्ड साबुन को पानी में घोल लें. अब इसमें कपड़ा भिगोकर रेलिंग को रगड़े. फिर इसे साफ पानी से धो दें. ध्यान रहे कि स्टील की रेलिंग पर कैमिकल या स्क्रब यूज ना करें. इससे रेलिंग में स्क्रैच लगने के साथ-साथ रेलिंग की चमक भी चली जाती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
About the Author

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें


