
- कॉपी लिंक

पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा अगस्त 2024 में देश की प्रधानमंत्री बनी थीं।
थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने PM पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा को उनके पद से सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कंबोडिया के नेता हुन सेन से फोन पर संवेदनशील बातचीत की थी, जो लीक हो गई।
इस बातचीत में उन्होंने थाई सेना के कमांडर की आलोचना की थी। इसे थाईलैंड में गंभीर मामला माना जाता है क्योंकि सेना का वहां काफी प्रभाव है। इस बातचीत के लीक होने के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया था।
कोर्ट ने उनके खिलाफ नैतिकता के उल्लंघन का मामला स्वीकार कर लिया है और अब जांच पूरी होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर काम नहीं कर सकेंगी। अब जब तक कोर्ट इस मामले पर अंतिम फैसला नहीं करता, तब तक सरकार डिप्टी पीएम चलाएंगे।
खबर अपडेट हो रही है…
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.