
Thailand gets New PM: थाईलैंड की राजनीति में अनोखा मोड़ आया जब प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा को एक लीक कॉल के चलते मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. उनकी जगह पर डिप्टी पीएम सुरिया जुंगरुंगरेंगकिट को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया, लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ एक दिन का रहेगा.
पैतोंगतार्न पर क्या हैं आरोप?
लीक हुई एक कॉल में पैतोंगतार्न ने कथित रूप से सेना की आलोचना की और कंबोडिया के पक्ष में बयान दिया, जो थाई संविधान के तहत मंत्री आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है. संवैधानिक अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया गया है. उन्हें 15 दिन में जवाब देना होगा.
एक दिन का प्रधानमंत्री!
निलंबन के तुरंत बाद 70 वर्षीय सुरिया को बुधवार के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया. वह वर्तमान में परिवहन मंत्री और उप प्रधानमंत्री हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह वही दिन था जब बैंकॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय की 93वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी और सुरिया उस कार्यालय को 93 घंटे भी नहीं संभाल पाएंगे.
गुरुवार को होगा नया बदलाव
पहले से तय कैबिनेट फेरबदल के तहत गुरुवार को फुमथाम वेचायाचाई को नया गृह मंत्री और डिप्टी पीएम बनाया जाएगा. पार्टी के अनुसार, डिप्टी पीएम के पद की वरिष्ठता के कारण फुमथाम को सुरिया की जगह देश की बागडोर सौंपी जाएगी.
कौन हैं पैतोंगतार्न?
पैतोंगतार्न थाईलैंड की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक विरासत से आती हैं और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं. वे अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन विवाद और सत्ता संघर्षों के चलते उनका कार्यकाल संकट में आ गया है. पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को 2006 में सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता से हटाया गया था. तब से उनका परिवार लगातार थाई राजनीति में विवादों और सत्ता संघर्ष का केंद्र बना रहा है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह निलंबन सिर्फ एक संवैधानिक या कानूनी प्रक्रिया नहीं, बल्कि सेना और रूढ़िवादी शक्तियों द्वारा एक बार फिर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को कमजोर करने का प्रयास है.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.