IND Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का काउंटडाउन अब खत्म होने वाला है। कल 30 नवम्बर को इसका आगाज झारखंड की राजधानी रांची से होने वाला है, जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे।
पहले वनडे से एक दिन पहले कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की नई रणनीति से लेकर टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर के बारे में भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की स्थिति को लेकर भी बताया कि वो किस नंबर पर बैटिंग के लिए मैदान में उतर सकते हैं।
इस पोजीशन पर खेल सकते हैं केएल राहुल
रांची मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए केएल राहुल ने अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल का जवाब देते हुए कहा “मैं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से छठे नंबर पर खेल रहा हूं। मैं वही बल्लेबाजी करूंगा। हालांकि, टीम में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं, तो बैटिंग ऑर्डर ऊपर-नीचे भी हो सकता है।”
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी?
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से, टीम की प्लेइंग 11 के बारे में जब केएल राहुल से सवाल किया गया तो उन्हें कहा “अभी यह तय नहीं है कि अंतिम प्लेइंग 11 क्या होगी। हालांकि, हमारे पास बहुत से विकल्प है और कल देखेंगे की प्लेइंग 11 क्या होगी।” उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास कई सारे बेहतरीन ऑलराउंडर भी मौजूद है, जिन्हें टीम में शामिल किया जा जाएगा।”
रांची की पिच की स्थिति को लेकर भी राहुल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा टीम अभी इसका बारीकी से अध्ययन कर रही है। पिच से हमें अच्छे विकेट और अच्छे रनों की उम्मीद है। दूसरी पारी में ओस का कुछ असर जरूर होगा। ये कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम कल तक पूरा आकलन कर पाएंगे।
पहला वनडे- 30 नवम्बर- रांची
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे-6 दिसंबर – विशाखापत्तनम


