
Success Story: रायबरेली के विवेक कुमार निजी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी कर रहे थे, फिर उन्होंने नौकरी छोड़ अपने गांव में मुर्गी पालन का काम शुरू किया. आज वह सालाना लाखों की कमाई कर रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए विवेक कुमार बताते हैं कि दूसरों की नौकरी करने से अच्छा अपना स्वयं का स्वरोजगार है. इसमें किसी के अधीनस्थ काम नहीं करना पड़ता है. आप स्वयं के मालिक होते हैं. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह देसी और फार्मी दोनों प्रकार की मुर्गियों का पालन करते हैं. फॉर्म को तैयार करने से लेकर चूजे लाने तक लगभग ढाई से तीन रुपए का खर्च आता है. तो वहीं चूज़े तैयार होने के बाद सालभर में 6 से 7 लाख रुपए की आसानी से कमाई हो जाती है.
विवेक कुमार बताते हैं कि मुर्गियों को बिक्री के लिए कहीं बाहर लेकर नहीं जाना पड़ता है मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन माध्यम से इनकी बिक्री हो जाती है. व्यापारी फॉर्म से ही मुर्गियां खरीद कर ले जाते हैं, जिससे आने-जाने का खर्च तो बचता ही है. समय की भी बचत हो जाती है. वह बताते हैं कि वह आधा एकड़ जमीन पर मुर्गी फार्म बनाकर मुर्गी पालन का काम कर रहे हैं.
Discover more from हिंदी न्यूज़ ब्लॉग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.