Success Story: दिल्ली की सानिया खन्ना ने कोविड-19 लॉकडाउन में बेकिंग सीखकर टूथ सम नाम से बिजनेस शुरू किया और तीन साल में 8 लाख का टर्नओवर हासिल किया. अब दिल्ली एनसीआर से जमकर ऑर्डर मिल रहे हैं.
शौक को बनाया बिजनेस
सानिया खन्ना ने सिर्फ तीन सालों में ही 8 लाख तक का टर्नओवर कर लिया है. एक सामान्य नौकरी से ज्यादा उन्हें इस बिजनेस में फायदा हो रहा है. इसलिए वह कहती हैं कि नौकरी से अच्छा खुद का बिजनेस है, लेकिन इसे पूरा वक्त देना होता है. सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 तक वह लगातार ऑर्डर लेती हैं. ऑर्डर को बनाती हैं और समय पर उसे भेजती हैं.
जानें कैसे शुरू हुआ सफर
सानिया खन्ना ने बताया कि उनके बिजनेस का नाम टूथ सम है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के वक्त पर जब लॉकडाउन लगा हुआ था, तो उन्होंने इसे सीखना शुरू किया. सीखने के बाद पता चला लॉकडाउन में लोगों को बर्थडे मनाने के लिए केक नहीं मिल रहे हैं. आसपास के पड़ोसी एक दूसरे से पूछते थे कि क्या कोई केक बना लेता है या नहीं. तब इन्होंने अपने परिवार में केक बनाकर खिलाने के साथ ही पड़ोसियों के लिए भी कई प्रकार के केक बनाए. इसके बाद मफिन बनाया. फिर ब्राउनी बनाई. इसके बाद देखते ही देखते कप केक और केक पॉप्स बनाना शुरू कर दिया.
3 साल में इतने का हुआ टर्नओवर
सानिया खन्ना ने बताया की शुरुआत के दो साल तो इन्होंने सिर्फ आसपास के लोग, दोस्त और परिवार को खिलाया, लेकिन जब सब ने तारीफ की और लोगों ने इसे बिजनेस बनाने का आईडिया दिया. तब उन्होंने इसे बिजनेस के तौर पर शुरू किया. 2022 से लेकर 2025 के बीच में ही इनका टर्नओवर 8 लाख रुपए का हो गया है. सब कुछ निकालकर यानि सारे खर्चे निकाल दें, तो 8 लाख की बचत उनके पास हो जाती है.
उन्होंने बताया कि सुबह के 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक वह काम करती हैं. अब उनके पास पूरे दिल्ली एनसीआर से आर्डर आते हैं. उनके पिता का दिल्ली में ही ब्राइडल लहंगा का व्यापार है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहता है, तो उनके इंस्टाग्राम पेज टूथसम पर ऑर्डर कर सकता है.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें


